बेटियाँ शिक्षित हों, बड़े सपने देखें और उसे साकार करें: टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह बुन्देला

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आज स्थानीय संगम गार्डन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि टीकमगढ़ विधायक श्री यादवेन्द्र सिंह बुन्देला ने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा सिंह बुन्देला तथा अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलन कर सरस्वती पूजन तथा कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान टीकमगढ़ विधायक श्री यादवेन्द्र सिंह बुन्देला ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले की समस्त बेटियों के सुखद, समृद्ध और मंगलमय जीवन की कामना करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बेटियाँ शिक्षित हों, बड़े सपने देखें और उसे साकार करें। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक शासकीय विधि महाविद्यालय टीकमगढ़ सुश्री सोमा गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बल्देवगढ़ सुश्री महक खत्री एवं सब इंस्पेक्टर महिला थाना जिला टीकमगढ़ नीतू खटीक द्वारा रोल मॉडल टाल्क पर बालिकाओं को उनके अधिकार पर जानकारी दी गयी एवं उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर श्री सूर्य प्रकाश मिश्रा, श्री अरविन्द खटीक, श्री संजय नायक, अन्य जनप्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. ऋजुता चौहान, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।

जिले की खेलकूद, शिक्षा, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभावान बालिकाओं एवं महिलाओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में टीकमगढ़ जिले की खेलकूद, शिक्षा एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें 14वें फेडरेशन कप सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल मिलने पर सुश्री स्नेहा यादव तथा हिमांशी रावत, सीनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप खिलाड़ी सुश्री दिव्या अहिरवार, एथलेटिक्स सूटपुट ओपन स्टेट में थ्रड प्लेस प्राप्त करने पर सुश्री आराध्या त्रिपाठी/अरविन्द त्रिपाठी, अंडर 17 स्कूल नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने पर वर्षा राजा बुन्देला, कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर कु. नीतू लोधी, कु. अन्नया अहिरवार, कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर सुश्री स्वीटी यादव, सुश्री साक्षी मिश्रा, कक्षा 10 में प्रदेश में तीसरी रैंक प्राप्त करने पर सुश्री उन्नती अग्रवाल, कक्षा 8वीं में नैना आदिवासी/सुश्री प्रियंका जोशी, अपसरा ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुश्री आध्या जैन, कक्षा 10वीं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुश्री जागेश्वरी झां, वास्केटबॉल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल तथा संभाग स्तर पर सिल्वर मेडल विजेता कु. मिनल चौरसिया, कक्षा 5वीं में प्रथम रेंक आने पर कु. रानी कुशवाहा, कक्षा 12 में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कु. सुगन्धा घोष, कक्षा 10वीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कु. पूजा सेन एवं निराश चढ़ार, चित्रकला में कु. दिया खरे, कक्षा 10 में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कु. पीहू  नरवरे, कक्षा 12वीं में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कु. निसिरा चौरसिया, कक्षा 12वीं में 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कु. आशी ठाकुर, कक्षा 12वीं में 72 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कु. मुस्कान यादव, कक्षा 10वीं में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कु. रागनी यादव, राज्स स्तरीय ऑलम्पियॉड योग प्रतियोगिता में भाग लेने पर कु. प्रतीक्षा विश्वकर्मा, कु. भावना परिहार, कु. निशा लोधी, कु. निहारिका साहू, कु. भारती कुशवाहा, 12वीं में 476 अंक प्राप्त करने तथा शासन द्वारा 25 हजार रूपये प्राप्त करने पर कु. वैष्णवी श्रौति, प्रधानाध्यापक शासकीय विधि महाविद्यालय टीकमगढ़ सुश्री सोमा गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बल्देवगढ़ सुश्री महक खत्री एवं सब इंस्पेक्टर महिला थाना जिला टीकमगढ़ नीतू खटीक को स्मृति चिन्ह व पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।      



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

16 जनवरी 2025, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:45 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...