32,78,200/- रुपए का कुल मशरूका जप्त
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ / नगर निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार पुलिस थाना पलेरा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के पलेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीगढ़ मोहल्ला में टीकमगढ़ जिले एवं जिले से बाहर तथा उत्तर प्रदेश के लोगों के द्वारा मिलकर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। जुआरियों की संख्या अधिक होने से जिला पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी एवं एसडीओपी अभिषेक गौतम जतारा से संपर्क कर पुलिस लाइन टीकमगढ़ से पुलिस बल प्राप्त कर उक्त मुखविर के बताएं स्थान पर पुलिस द्वारा रात में रेड कार्यवाही की गई। जिससे मौके पर 19 जुआरिओ को पकड़ा गया जिनके पास से 1,40,210/- रुपए नगद 06 फोर-व्हीलर वाहन एवं 06 टू-व्हीलर वाहन कीमती लगभग 30,75,000/- रुपए एवं 17 मोबाइल कीमती लगभग 63,000/- कुल मसरूका 32,78210/-रुपए का जप्त किया गया।
जप्त मसरूका
140210/-रुपए नगद
06 फोर व्हीलर वाहन एवं 06 टू व्हीलर वाहन कुल कीमती लगभग 30,75,000/-रुपए
17 मोबाइल फोन कुल कीमती लगभग 63000/-रुपए सहित 18 लोग वा एक नाबालिक को पकड़ा गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें