नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अपराध में फरार 3000 के इनामी आरोपी लिधौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी द्वारा इनामी/ फरारी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना लिधौरा पुलिस द्वारा थाना लिधौरा के अप.क्र. 110/ 23 धारा 363,366, 376 (2) N ता०हि0 34 पॉक्सो एक्ट 3(1) W(II), 3(2)VA SC ST Act में फरार आरोपी हप्पू उर्फ हरप्रसाद पिता घनश्याम कुशवाहा उम्र 23 साल नि0 चौमों थाना प्रथ्वीपुर जिला निवाडी जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा 3000 – रुपये का इनाम घोषित किया गया था को घेराबंदी कर पकड़ा एवं पुलिस अभिरक्षा मे लेकर गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में लिधौरा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाटीदार, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, आर. 511 बृजेंद्र, आर0 495 केके दांगी, आर0 676 विनोद, आर0 684 दिलीप, आर0 622 अंकुल, एनआरएस धर्मेंद्र राजपूत, मोनू, राजपत,धर्मेंद्र रजक, जितेंद यादव का सराहनीय योगदान रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण

ग्वालियर /  पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट ने समाज की निराश्रित महिलाओं के लिए एक विशे...