मोटीवेशनल स्पीकर उषा दीदी आईं, आज से तीन दिन के कार्यक्रम - 7 से 9 फरवरी तक

ग्वालियर में रहकर अलग अलग विषयों पर देंगी व्याख्यान  

 ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंटआबू से इंटरनेशनल मोटीवेशनल स्पीकर प्रेरक वक्ता राजयोगिनी बीके ऊषा दीदी मंगलवार की शाम ग्वालियर आईं। स्थानीय केंद्र पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर बीके आदर्श दीदी, बीके ज्योति बहन, बीके प्रहलाद, बीके महिमा, बीके डॉ गुरचरन, बीके जीतू बीके पवन, बीके सुरभि, बीके रोशनी  आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रहलाद भाई ने बताया कि ऊषा दीदी 7 फरवरी को सुबह 8 से 10 बजे तक सकारात्मक चिंतन से सकारात्मक परिवर्तन, शाम 5 से 7 बजे तक खुशियों को अवसर दो, 8 फरवरी 2024 सुबह 8 से 10 बजे तक तनाव मुक्त जीवन, शाम 4 से 5 बजे तक ब्रह्माकुमारी बहनों का दिव्य समर्पण समारोह तथा 6 से 7:30 बजे तक आध्यात्मिक सशक्तिकरण  विषय पर सभी को संबोधित करेंगी। 

उपरोक्त सभी कार्यक्रम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के राजमाता विजयाराजे सिंधिया सभागार में होंगे। 9 फरवरी को प्रभु उपहार भवन माधौगंज में शाम को 4 से 5:30 बजे तक संस्थान से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए तथा 6 से 7:30 बजे तक एक पब्लिक कार्यक्रम रहेगा, जिसका विषय है सफल जीवन का आधार गीता सार, हर मुश्किल का हल। तीनों ही दिन बीच के समय मे तीन अलग अलग नए भवनों में राजयोग ध्यान केंद्रों का उद्घाटन भी ऊषा दीदी करेंगे। इस अवसर पर जोनल निदेशिका राजयोगिनी बीके अवधेश दीदी भी साथ रहेंगी।  7 फरवरी को दिव्यधाम झूलेलाल कॉलोनी समाधिया कॉलोनी, 8 को वैकुण्ठ धाम मुरार सेवाकेंद्र (टप्पा तहसील के पास) तथा 9 को शक्ति भवन न्यू कलेक्ट्रेट के सामने विद्या विहार सिटी सेंटर सेवाकेंद्र ग्वालियर तथा भोपाल ज़ोन की बहनों से मालनपुर स्थित केंद्र पर स्नेह मुलाकात करेंगी। बीके रूखमणी बहन, बीके चेतना बहन, बीके ज्योति सहित ग्वालियर की सभी बहने उपस्थित रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...