सोना-चांदी व्यवसाईयों ने आज मुरार में दिया धरना

आंदोलन व्यापारियों के हितों की रक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए प्रारंभ किया गया है - डॉ. प्रवीण अग्रवाल 

ग्वालियर 14 फरवरी। ग्वालियर (मुरार) के सोना-चाँदी व्यवसाई, श्री राहुल गोयल के सेल्समैन के साथ दिनांक 31 जनवरी,24 को पुलिस थाना-बागचीनी जिला मुरैना में हुई लूट व डकैती की घटना सहित मुरैना शहर के सोना-चांदी व्यवसाई श्री अतुल गुप्ता के साथ 5 फरवरी को हुई 07 लाख की लूट। इसके साथ ही, मोहना के सोना-चांदी व्यवसाई श्री राकेश सोनी के साथ दिनांक 28 जनवरी को हुई लूट की घटना एवं उपनगर ग्वालियर की न्यू कॉलोनी नं.02 में श्रीमती कृष्णा गुप्ता के यहां चोरी की घटना के विरोध में एमपीसीसीआई के नेतृत्व में चलाए जा रहे चरणबद्घ आंदोलन की श्रंखला में आज मुरार के सर्राफा बाजार में प्रात: 10 से 12 बजे तक धरना दिया गया। 

इस अवसर पर मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा व्यापारी हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से व्यापार करना चाहता है। जब पानी सिर के ऊपर होता है तभी उसे आंदोलन की राह पकड़ना पड़ती है। ग्वालियर अंचल में सोना-चांदी व्यवसाईयों के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं, इससे व्यापारियों में भय का वातावरण व्याप्त है। 

धरने को संबोधित करते हुए एमपीसीसीआई अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि यह आंदोलन व्यापारियों के हितों की रक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए प्रारंभ किया गया है। कल मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्बारा पहली बार ग्वालियर नगर निगम सीमा से बाहर निकलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ज्ञापन सौंप कर, व्यापारित हितों के लिए संघर्ष करने का इतिहास रचा था। इसी आंदोलन की श्रंखला में आज मुरार में धरना दिया जा रहा है। आपने कहा कि सोना-चांदी व्यवसायी श्री राहुल गोयल के साथ हुई लूट एवं मोहना में यह घटनाएं ग्वालियर अंचलवासियों के साथ हुई लूट की है, इन घटनाओं के विरोध में आंदोलन कर, हम ऐसी नजीर पेश करेंगे कि अपराधी भविष्य में व्यापारियों के साथ घटना घटित करने से पहले 10 बार सोचेंगे। आपने कहा कि हमें अपने व्यापार को यदि अपनी आगामी पीढी को सौंपना और वह सुरक्षित रूप से व्यापार करें इसके लिए ऐसी घटनाओं पर हमें संगठित होकर संघर्ष करना है तभी शासन-प्रशासन हमारी बात को सुनेगा और हमारी अगली पीढी भी इससे लाभांवित होगी। आपने कहा कि जिस प्रकार से हमारे इस आंदोलन के बाद पुलिस प्रशासन लूट की घटनाओं पर एक्टिव होकर कार्य कर रहा है, यह हम सभी के संगठित होने का ही परिणाम है। आपने सभी व्यापारियों से आव्हान किया कि जब भी कभी व्यापारिक कठिनाईयों पर हमें संघर्ष करना पड़े तो सभी व्यवसायी इसमें आवश्‍यक रूप से भाग लें। हमारे द्बारा संगठित रूप से लड़ी गई लड़ाई हमें आगामी वर्षों तक सुरक्षित रखेगी। आपने व्यवसायियों से उपनगर ग्वालियर एवं लश्‍कर में होने वाले धरने में बढचढकर भाग लेने की अपील की। 

मुरार के सर्राफा बाजार में हुए धरने को ग्रेटर ग्वालियर सोना-चांदी व्यवसासयी संघ के अध्यक्ष-पारस जैन, पूर्व मानसेवी संयुक्त सचिव-जगदीश मित्तल सहित उपस्थित सोना-चांदी व्यवसायियों द्बारा भी सम्बोधित किया गया। 

धरने का संचालन सर्राफ एवं स्वर्णकार समिति मुरार के अध्यक्ष संजय मंगल द्बारा किया गया। 

धरना स्थल पर सर्राफ एवं स्वर्णकार संघ मुरार के अध्यक्ष-हरिओम गांगिल, सोना-चांदी व्यवसाय संघ लश्‍कर के अध्यक्ष-पुरूषोत्तम जैन, उपनगर ग्वालियर के अध्यक्ष-जवाहर जैन सहित कार्यकारिणी समिति सदस्य-दीपक जैन, अभिषेक गोयल सन्नी, लक्ष्मीनारायण गर्ग रोबिन, आशीष जैन, आशीष अग्रवाल सहित व्यवसायी-नरोत्तम जैन, राजेन्द्र प्रसाद जैन, नेमीचंद जैन, सुनील गोयल, चिराग सांखला, नारायणदास बृजवासी, साकेत जैन, संदीप जैन दीपक जैन मुरार सहित काफी संख्या में व्यवसायी उपस्थित रहे। 

15 फरवरी को उपनगर ग्वालियर में दिया जाएगा धरना

  15 फरवरी,2024 को उपनगर ग्वालियर के चौक बाजार में प्रात: 10 से 12 बजे तक धरना देकर अंचल के सोना-चांदी व्यवसाईयों के साथ हो रही लूट की घटनाओं पर रोष व्यक्त कर, आरोपियों को माल सहित शीघ्रातिशीघ्र पकड़ने की मांग की जाएगी। 

*TEAM CHAMBER*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सा...