सोना-चांदी व्यवसाईयों ने उपनगर ग्वालियर में दिया धरना

सोना-चांदी व्यवसाईयों के साथ हो रही लूट की घटनाओं के विरोध में एमपीसीसीआई के नेतृत्व में चलाए जा रहे चरणबद्घ आंदोलन की श्रंखला में 

ग्वालियर 15 फरवरी । ग्वालियर अंचल में सोना-चांदी व्यवसाईयों के साथ हुई लूट की घटनाओं के विरोध में मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के नेतृत्व में सोना-चांदी व्यवसाईयों द्बारा आज उपनगर ग्वालियर के चौक बाजार में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक धरना देकर लूट की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषी अपराधियों को माल सहित पकड़ने की मांग की गई। 

धरना स्थल पर अपनी बात रखते हुए मानसेवी सचिव ने कहा कि व्यवसायी पूरे कायदे कानून के साथ अपना व्यापार करते हुए शासन के लिए राजस्व का संग्रहण कर, उसको ईमानदारी से जमा करता है लेकिन व्यापारी को व्यापार के लिए सुरक्षित वातावरण नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है, इसलिए उसके साथ लूट जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं और इससे कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। आपने कहा कि यह संघर्ष केवल सर्राफा व्यवसायियों का नहीं है बल्कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स का है और लूट की घटनाओं का खुलासा होने तथा माल की रकम बरामदगी पर ही इस आंदोलन को विराम दिया जाएगा। 

उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल ने कहा कि व्ङ्मापार और उद्योग देश की रीढ़ की हड्डी है। देश को सबसे ज्ङ्मादा राजस्व व्ङ्मापार और उद्योग से ङ्किलता है ङ्खिर भी व्ङ्मापारी बन्धु अपने आपको असहाङ्म और कङ्कजोर ङ्कहसूस करते हैं इसका कारण ङ्मह है कि हङ्कारे बीच एकता की कङ्की है। इतिहास गवाह है कि जब-जब व्ङ्मापारी बन्धुओं ने अपनी एकता प्रदर्शित की है तब-तब उनकी ङ्कांगे पूरी हुई हैं। 13 ङ्खरवरी को ङ्कुरैना ङ्कें सर्राङ्खा व्ङ्मवसाईङ्मों ने बढ़ी संख्ङ्मा ङ्कें जुलूस निकालकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने का ही परिणाङ्क रहा कि ङ्कुरैना के अतुल ज्वैलर्स के ङ्महां हुई लूट के आरोपिङ्मों से लूट की रकङ्क बराङ्कद हो गई। 

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा राजस्थान में होने के कारण धरना स्थल को ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में व्यापारियों की उपस्थिति व्यापारियों की मजबूत एकता को प्रदर्शित कर रही है निश्‍चित यह उपस्थिति हमें मप्र के व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए जो संकल्प हमारा है हमें वह पूरा करने में शक्ति देगी। सभी व्यापारियों को बधाई कि मुरैना के व्यापारी के साथ लूट करने वाले सारे अपराधियों को मुरैना पुलिस मय माल के गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि यह हमारे आंदोलन की आंशिक सफलता है लेकिन मुरैना पुलिस इसके लिए बधाई की पात्र है। हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्‍वास है कि मुरार के व्यापारी के साथ मुरैना में हुई लूट और मोहना के व्यापारी के साथ हुई लूट का भी जल्दी खुलासा होगा। वहीं हजीरा क्षेत्र में हुई चोरी का निकाल भी ग्वालियर पुलिस जल्दी करेगी।

गौरतलब है कि ग्वालियर (मुरार) के सोना-चाँदी व्यवसाई, श्री राहुल गोयल के सेल्समैन के साथ दिनांक 31 जनवरी,24 को पुलिस थाना-बागचीनी जिला मुरैना में हुई लूट व डकैती की घटना सहित मुरैना शहर के सोना-चांदी व्यवसाई श्री अतुल गुप्ता के साथ 5 फरवरी को हुई 07 लाख की लूट। इसके साथ ही, मोहना के सोना-चांदी व्यवसाई श्री राकेश सोनी के साथ दिनांक 28 जनवरी को हुई लूट की घटनाओं के विरोध में एमपीसीसीआई के नेतृत्व में सोना-चांदी व्यवसाईयों द्बारा चरणबद्घ आंदोलन 13 फरवरी से प्रारंभ किया गया है। 

धरने का संचालन उपनगर ग्वालियर सर्राफा संघ के सचिव-अभिषेक गोयल सन्नी द्बारा किया गया। 

धरना स्थल पर ग्रेटर ग्वालियर सोना-चांदी व्यवसासयी संघ के अध्यक्ष-पारस जैन, उपनगर ग्वालियर सर्राफा संघ के अध्यक्ष-जवाहर जैन, सर्राफ एवं स्वर्णकार संघ मुरार के अध्यक्ष-हरिओम गांगिल, सर्राफ एवं स्वर्णकार समिति मुरार के अध्यक्ष-संजय मंगल, सोना-चांदी व्यवसाय संघ लश्‍कर के अध्यक्ष-पुरूषोत्तम जैन, कार्यकारिणी समिति सदस्य-दीपक जैन, आशीष अग्रवाल, रोशन गाबरा, संजय अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल,   सहित व्यवसायी-नरोत्तम जैन, राजेन्द्र प्रसाद जैन, नेमीचंद जैन, सुनील गोयल, प्रभुदयाल गुप्ता, चिराग सांखला, साकेत जैन, दीपक जैन मुरार, राकेश कुमार गोयल, प्रियांशु वर्मा, बालकृष्ण स्वर्णकार, राहुल गोयल सहित काफी संख्या में व्यवसायी उपस्थित रहे। 

आज लश्‍कर के सर्राफा बाजार में धरने का आयोजन

चरणबद्घ आंदोलन की श्रंखला में शुक्रवार 16 फरवरी,2024 को लश्‍कर के सर्राफा बाजार में प्रात: 10 से 12 बजे तक धरना दिया जाएगा। इस धरने में तीनों शहर के सर्राफा कारोबारी शामिल होकर लूट की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...