टीकमगढ़ के पलेरा में दो दिवसीय फ्रंट लाइन वर्कर प्रशिक्षण संपन्न

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

पलेरा - केंद्र सरकार द्वारा संचालित अटल भूजल योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय फ्रंटलाइन वर्कर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सेक्टर प्रभारी दशरथ प्रसाद धनुषधारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड पलेरा की 71 पंचायत से सभी जल मित्रों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुलाया गया राज्य कार्यालय भोपाल से श्री पवन जैन  के द्वारा सभी जल मित्रों को प्रशिक्षित किया गया श्री जैन के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक महीने में सोशल इवेंट के अंतर्गत दो बैठकों का आयोजन किया जाना है जिसमें जल समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जनों की सहभागिता अनिवार्य है साथ ही साथ जो पंचायत में शासन के द्वारा उपक्रम प्रदान किए गए उनकी रीडिंग महीने की आखिरी तारीख तक ऑनलाइन अपडेट करना सुनिश्चित करें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री दिनेश उमरईया जी के द्वारा सभी जल मित्रों को कार्य करने में जो समस्या आ रही है उन सभी समस्याओ का समाधान किया कार्यक्रम में उपस्थित एपीओ मैडम श्रीमती साधना सिंह के द्वारा ऐसी पंचायतें  जहां पर रेन गेज , जल गुणवत्ता किट एवं वाटर इंडिकेटर अभी तक जिन जल मित्रों को उपलब्ध नहीं हो पाए उन्हें तत्काल प्रदान किए जाएंगे जिसके लिए उनके द्वारा संबंधित पंचायत सचिवों को एक पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया जाएगा ऐसा अस्वास्न प्रदान किया कार्यक्रम में उपस्थित श्री सुरेंद्र जैन टीकमगढ़, बृजेश अग्निहोत्री, रमेश मिश्रा ,राघवेंद्र सिंह परमार, दशरथ प्रसाद धनुषधारी, हरनारायण यादव, सुनील रजक हृदेश  सेन , विनय अहिरवार हरीश प्रताप, शैलेंद्र सेंगर, राजकुमार जैन,चतुर्भुज कुशवाहा, मुकेश अहिरवार उत्तम नापित ,छत्रपाल सिंह, हरपाल सिंह, रघुवीर सिंह, हरिश्चंद्र रजक , दीपक विश्वकर्मा एवं जल मित्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...