प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम को पुण्यतिथि पर दी श्रृद्धांजली

 

ग्वालियर । कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री पत्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की 66वीं पुण्यतिथि पर गुरूवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजली दी गई। श्रृद्धांजली सभा का प्रारंभ आजाद साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।

श्रृद्धांजली अर्पित करने वालों में सुनील शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहौर, वीर सिंह तोमर, जयराज सिंह, चतुर्भुज धनोलिया, हमीद खां उस्मानी, सरमन राय, जेएच जाफरी, महेश मदुरिया, तरूण यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष महादेव अपोरिया, देवेन्द्र सिंह, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, संजीव दीक्षित, कुलदीप मगरैया, बंुंदू खां, अरिफ सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...