केंद्रीय गृह मंत्री शाह का विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया स्वागत

 

ग्वालियर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का ग्वालियर विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भी केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया। 

गृह मंत्री रविवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात लगभग 1.45 बजे विमान द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओरछा के लिये प्रस्थान किया। विमानतल पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण व उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना, क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल एवं महेन्द्र यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना, डीआईजी सुश्री कृष्णावेणी देशावतु, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...