समूह संचालको की मनमानी,मध्यान भोजन मे लापरवाही

मासूम बच्चो से धुलवा रहे थालियाँ,  मीनू अनुसार नही मिल रहा भोजन          

   अजय अहिरवार aapkedwar news     

  टीकमगढ़-सरकार भले ही स्कूल के बच्चो को स्कूल मे ताजा मध्यान भोजन खिलाने की बात करती हो अपने आप को स्वच्छ छबि वाली सरकार साबित करने का प्रयास कर रही हो लेकिन सरकारी स्कूलो की हालत साफ बया कर रही है सरकार अपनी कसौटी पर खरी नही उतर पा रही है प्रशासनिक अधिकारी बच्चो को उनका हक दिलाने मे नाकाम साबित हो रहे है अधिकारियो की लापरवाही से बच्चो को उनका हक नही मिल पा रहा है अधिकारी अपनी कुर्सी से हिलना ही नही चाह रहे है अपनी मुफ्त की वेतन का आनन्द ले रहे है और बच्चे अपने हक के लिये भटक रहे है पूरा मामला टीकमगढ़ जिले की जतारा विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम दरियापुरा के पैगाखेरा प्राथमिक शाला का है जहाँ समूह संचालक द्वारा भारी  लापरवाही देखने को मिली है बच्चो को शासन द्वारा बनाये मीनू अनुसार मध्यान भोजन नही दिया जा रहा है और बच्चो से झूठी थालियाँ भी धुलवाई जा रही है जबकी शासन के आदेशानुसार समूह संचालकों के द्वारा ही थालियाँ धुलवाने की व्यवस्था  करने के आदेश दिये थे लेकिन समूह संचालक शासन के नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है समूह मे पदस्थ रसोइयो से खाना ना बनवाकर अलग से महिलाएँ लगाकर खाना बनवाया जा रहा है जब इस मामले मे स्कूल मे पदस्थ जिम्मेदार शिक्षको से बात की जाती है तो उनके द्वारा अपना पल्ला झाड़ने का काम किया जा रहा है और थालियाँ धुलवाने का कोई आदेश हमे नही मिला है ऐसा बोला जा रहा है समूह संचालको के दबाब मे शिक्षक कुछ कहने से भी घबराते नजर आते है  स्कूल के बच्चो ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया की समूह संचालको द्वारा कभी भी मीनू अनुसार मध्यान भोजन हम लोगो को नही दिया जाता है समूह वाले अपनी मर्जी से खाना बनाकर लाते है जबकी शासन के आदेशानुसार मध्यान भोजन स्कूल परिसर मे स्थित रसोई मे बनाया जाना चाहिये लेकिन समूह संचालक अपने घर से भोजन बनाकर लाते है जो स्कूल के पूरे बच्चो को नही होता है और कुछ बच्चे भूखे बिना भोजन के रह जाते है इस प्रकार से शासन की मध्यान भोजन की योजना असफल नजर आ रही है जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर किसी प्रकार का ध्यान नही दे रहे है स्कूल के बच्चो ने शासन से गुहार लगाते हुए बताया की हम छोटे-छोटे बच्चे कही शिकायत करने भी नही जा सकते सरकार से आग्रह किया है की हमे हम लोगो का हक दिलाया जाये समय पर मीनू अनुसार भोजन दिलाने के साथ थालियाँ धुलवाने का कार्य भी समूह संचालको द्वारा कराया जाये।           

      इनका कहना है

आपके द्वारा जानकारी मिली है की स्कूलो मे मीनू अनुसार भोजन नही दिया जा रहा है, मै मामले की जाँच करवाता हूँ जो भी तथ्य निकलकर आयेगे उसी आधार पर कार्यवाही की जायेगी।  

ओपी सिंह दांगी एमडीएम प्रभारी टीकमगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...