कई बार शिकायत करने पर भी नही हुई कोई कार्यवाही जन सुनवाई मे दिया आवेदन
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ :- जतारा विधान सभा क्षेत्र की जनपद पंचायत जतारा की बिन्दारी ग्राम पंचायत लम्बे समय से भृष्टाचार को लेकर सुर्खियो मे बनी हुई है यहाँ पर सरपंच कृष्णा अहिरवार सचिव बहादुर सिंह दांगी व रोजगार सहायक की मनमानी को लेकर ग्रामीण पलायन करने को मजबूर है शासन की मंसा पर सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा पलीता लगाया जा रहा है ना तो यहा ग्रामीणो को रोजगार मिल रहा है ना किसी योजना का लाभ मिल रहा है और जिन लोगो को लाभ मिल रहा है वो पात्रता की श्रेणी मे नही आते है जबकी पात्र ग्रामीण पलायन कर परदेश की दर दर ठोकरे खाने को मजबूर है ग्रामीणो ने सरपंच सचिव व उपयंत्री पर ग्राम पंचायत मे किये गये कार्यो मे भृष्टाचार के आरोप लगाये है बिन्दारी के गजराज अहिरवार,ओमप्रकाश राय ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम पंचायत बिन्दारी मे ना तो मंगलवार को जन सुनवाई लगाई जा रही है और ना ही किसी प्रकार की किसी योजना का लाभ ग्रामीणो को दिया जा रहा है और ग्राम पंचायत मे जो कार्य किये जा रहे है उन कार्यो मे गुणवत्ता हीन मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है गजराज अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया की हमारी बिन्दारी पंचायत मे हाल ही मे स्नान घाट,नबीन तालाब सीसी रोड,नाली निर्माण मे घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी मस्टर डालकर पैसो का आहरण किया जा रहा है पंचायत के अधिकतम कार्य मशीनो से कराये जा रहे है ग्रामीणो ने टीकमगढ़ मे जन सुनवाई के दौरान आवेदन देते हुए बताया की उपयंत्री मनीष त्रिपाठी के द्वारा कई कार्यो के पूर्ण ना होने पर व घटिया होने पर भी मूल्यांकन कर दिया है जिसकी शिकायत जनपद सी ई ओ साहब जतारा से भी की है लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई है जिससे ग्राम पंचायत बिन्दारी मे सरपंच सचिव के हौसले बुलंद है ग्रामीणो ने माँग की है की सरपंच सचिव रोजगार सहायक व उपयंत्री पर ग्राम पंचायत के कार्यो की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। इनका कहना है- लोगो के द्वारा झूठी शिकायते की जा रही है झूठी शिकायते का मुझसे पैसे एठने का दबाब बनाया जा रहा है मेरे द्वारा किसी प्रकार का भृष्टाचार नही किया जा रहा है मनीष त्रिपाठी उपयंत्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें