सोना-चाँदी व्यवसाईयों के साथ लूट की घटनाओं के दोषी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की माँग को लेकर एस. पी. मुरैना को सौंपा ज्ञापन

शीघ्र ही पकड़े जाएँगे सभी आरोपी : एसपी मुरैना

ग्वालियर, 13 फरवरी । मुरार (ग्वालियर) के सोना-चाँदी व्यवसाई, श्री राहुल गोयल के सेल्समैन, श्री शैलेष गुप्ता के साथ दिनांक 31 जनवरी,24 को पुलिस थाना-बागचीनी (जिला-मुरैना) में लूट व डकैती की घटना सहित मुरैना शहर के सोना-चाँदी व्यवसाई, श्री अतुल गुप्ता, मेसर्स अतुल ज्वेलर्स के साथ दि. 05 फरवरी,24 को हुई 07 लाख की लूट की घटना के दोषी अपराधियों को आज दिनांक तक गिरफ्तार नहीं किए जाने के विरोध में ग्वालियर एवं मुरैना के सराफा व्यवसाईयों सहित अन्य कारोबारियों द्वारा आज चरणबद्ध आंदोलन की प्रथम कड़ी में एक ज्ञापन, पुलिस अधीक्षक, जिला-मुरैना को उनके कार्यालय में सौंपा गया है । इससे पूर्व ग्वालियर के व्यवसाई अपने-अपने वाहनों से अग्रवाल सेवा सदन, टीआरपुरम, मुरैना पहुँचे । इसी सदन में मुरैना के लगभग 300 व्यवसाई पूर्व से ही वहाँ पर उपस्थित थे और अग्रवाल सेवा सदन में एक बैठक आयोजित हुई ।

उक्त बैठक में तय हुआ कि इस आंदोलन को हम चलाएँगे और मुरैना के व्यवसाई इसका पूर्ण रूप से साथ देंगे । व्यापार मण्डल एवं सराफा संघ भविष्य में चेम्बर के साथ आगे भी कार्य करेगा और चेम्बर के प्रत्येक आंदोलनों में भाग लेगा । तत्पश्‍चात्‌ एक जुलूस के रूप में सभी व्यवसाई नारे लगाते हुए लगभग डेढ किलोमीटर पैदल चलकर, एस. पी. कार्यालय पहुँचे और एस. पी. कार्यालय पर नारेबाजी की । वहाँ उपस्थित एस. पी. ने कहा कि अपन सभी कंट्रोल रूम में बैठक चर्चा करते हैं । इस अवसर पर एस. पी.-श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के साथ बैठक चर्चा की । चर्चा के दौरान एडीशनल एस. पी., डॉ. अरविन्द ठाकुर उपस्थित थे ।

एस. पी.-श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने अपनी बात रखते हुए कहाकि हमारी मंशा साफ है और हम अपराधियों को जल्दी से जल्दी पकड़ना चाहते हैं, परन्तु जब पुलिस बहुत तेजी से किसी अपराधी के पीछे लगती है, तब वह अंडरग्राउण्ड हो जाती है और उन्हें पकड़ने में समय लगता है । आपने मुरैना में हुई लूट की घटना पर कहाकि इस लूट की सूचना हमें समय से मिल गई थी, और हमने पूरी मेहनत व होमवर्क के साथ अपराधियों पर कार्यवाही की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया । आपने कहाकि कि ग्वालियर के व्यापारी के साथ मुरैना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में व्यवसाई को भी सुरक्षा गार्ड माल को भेजना चाहिए था । आपने कहाकि मुरार के व्यवसाई के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस लगातार अपने कार्य में लगी हुई है और पाँच शहरों में पुलिस की टीम बदमाशों की खोज कर रही है । आपने अंत में कहाकि आप पुलिस पर भरोसा रखिए, मुरैना के व्यवसाई के साथ हुई लूट की घटना की तरह ही शीघ्र ही ग्वालियर के कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना के आरोपियों को भी शीघ्र ही पकड़ा जाएगा ।

इस अवसर पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने सोना-चाँदी व्यवसाईयों के साथ हुई लूट की घटना से एस. पी., मुरैना को अवगत कराते हुए कहाकि नामजद अपराधी होने के बावजूद 14 दिन के पश्‍चात्‌ भी यदि अपराधी नहीं पकड़े जा रहे हैं, तो हमारी पुलिस की इंटेलीजेंस एवं सभी संसाधन निष्प्रभावी दिख रहे हैं । यदि यह शीघ्र ही गिरफ्तार नहीं होते हैं, तब आपके हाथ में यदि अपराधी आ भी जाएँगे, तो हमारा माल बरामद नहीं होगा ।

व्यवसाईयों के प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीपनारायण अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्यगण-सर्वश्री दीपक जैन, लक्ष्मीनारायण गर्ग (रोबिन), अजीत जैन, सुनील सिंघल सर्राफ, आशीष अग्रवाल, रवि कुमार गर्ग, अंकुर अग्रवाल, दीपक श्रीचन्द्र जैसवानी, सुशांत सिंघल, नन्दकिशोर गोयल, आशीष जैन सहित इस उपस्थिति में लश्‍कर, मुरार एवं उपनगर ग्वालियर के सोना-चाँदी व्यवसाई संघ के पदाधिकारी सर्वश्री पुरुषोत्तम जैन, हरिओम गांगिल, सुनील गोयल, जवाहर जैन, अभिषेक गोयल (सन्नी), ग्रेटर ग्वालियर सराफा संघ के अध्यक्ष-श्री पारस जैन, मुरैना व्यापार मण्डल के अध्यक्ष-श्री गिर्राजकिशोर सिंघल एवं सचिव-श्री सुधीर गोयल सहित मुरैना सोना-चाँदी व्यवसाई संघ के अध्यक्ष- राधाकिशन यादव सहित लगभग 300 व्यवसाई उपस्थित थे ।

अपराधियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर सराफा बाजार, मुरार में धरना  14 फरवरी को

सोना-चाँदी व्यवसाईयों के साथ लूट की घटनाओं के विरोध में, सराफा संघ-मुरार के सभी व्यवसाईयों द्वारा सराफा बाजार, मुरार में आज, बुधवार 14 फरवरी को प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक धरना देकर, पुलिस की उदासीनता के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया जाएगा । विरोध प्रदर्शन की इसी कड़ी में दिनांक 15 फरवरी को उपनगर सराफा बाजार में धरना दिया जाएगा तथा दिनांक 16 फरवरी को लश्‍कर, सराफा बाजार में धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया जाएगा और इसके पश्‍चात्‌ दिनांक 17 फरवरी को ‘चेम्बर भवन’ में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी । समीक्षा बैठक में आगे के आंदोलन की रूपरेखा व रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा और यदि इसके पूर्व पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाता, तब आंदोलन को समाप्त करने पर विचार किया जाएगा ।

MPCCI के पदाधिकारियों द्वारा सोना-चाँदी व्यवसाईयों सहित शहर के सभी व्यवसाईयों से उपरोक्त बाजारों में दिए जाने वाले धरना में शामिल होने की अपील की है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...