केंद्रीय मंत्री ने एसपी के साथ पुलिस लाइन में किया भूमि पूजन

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़  पुलिस लाइन परिसर में नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस एवं डेवलपमेंट कॉरपोरेशन नई दिल्ली द्वारा  सीएसआर फंड से करीब 54 लाख रुपए की स्वीकृति से लॉन टेनिस वॉलीबॉल तथा बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण कार्य का भूमि पूजन मुख्य अतिथि  डाक्टर वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री भारत सरकार के कर कमलों द्वारा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री डाक्टर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ओपन खेल मैदान के साथ-साथ इनडोर स्टेडियम के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने कहा कि सीएसआर फंड से 54.46 लाख रुपए की लागत से लॉन टेनिस वॉलीबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण होगा। जिसका आज विधिवत्त केंद्रीय मंत्री डाक्टर वीरेंद्र कुमार के द्वारा भूमि पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टाफ के साथ बच्चों को बेहतर खेलकूद की सुविधा मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस लाइन में खाली पड़ी जमीन पर क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण किया जा चुका है। ग्राउंड के चारों ओर हाई मास्ट लाइट लगा दी गई है। जिससे दिन के साथ रात में भी लोग खेल का आनंद उठाने लगे हैं। अब तीन नएखेल मैदान बन जाने से खिलाड़ियों को काफी सुविधा हो जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम संजय दुबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे अमित नुना जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय सहित टीकमगढ़ जिले के थाना प्रभारी पुलिस अधिकारी कर्मचारी  जनप्रतिनिधिगण वरिष्ठ नागरिक मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...