लूट के आरोपी नामजद होने के बावजूद नहीं पकड़े जाने पर लश्‍कर, ग्वालियर, मुरार सराफा संघ के पदाधिकारी पहुँचे ‘MPCCI’

 जताई चिंता विलम्ब हुआ तो नहीं मिलेगा लूटा गया माल

ग्वालियर, 9 फरवरी । ग्वालियर (मुरार) के सोना-चाँदी व्यापारी की मुरैना और मोहना के बाद मुरैना के व्यापारी के साथ खुले में लूट पर आज लश्‍कर, ग्वालियर, मुरार सराफा संघ के पदाधिकारियों ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स में पहुँच कर, चिंता व्यक्त करते हुए कहाकि व्यापारी की लूट पर न सरकार ने चिंता जताई है और न ही पुलिस उसे प्राथमिकता से ले रही है । बैठक में सराफा संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर बंद का निर्णय ले और आंदोलन प्रारम्भ करे ।

म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा शनिवार, 10 फरवरी को दोपहर में 3.00 बजे ‘चेम्बर भवन’ में आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया है । उक्त बैठक में ग्वालियर बंद सहित आंदोलन के अन्य तरीकों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी ।

आज की बैठक में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीपनारायण अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष-श्री पारस जैन, कार्यकारिणी सदस्य-श्री अभिषेक गोयल (सन्नी), लश्‍कर सराफा संघ के अध्यक्ष-श्री परषोत्तम जैन, उपनगर ग्वालियर सराफा संघ के अध्यक्ष-श्री जवाहर जैन, मुरार सराफा संघ के अध्यक्ष-श्री संजय मंगल, पूर्व अध्यक्ष-श्री सुनील गोयल, पूर्व सचिव-श्री राहुल गोयल, पीड़ित व्यवसाई-श्री प्रहलाद गोयल आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...