ग्वालियर, 7 फरवरी । मुरैना शहर के सोना-चाँदी व्यवसाई, श्री अतुल गुप्ता के साथ 5 फरवरी को अज्ञात लुटेरों द्वारा रु. 07 लाख की नगदी लूटने की घटना एवं मुरार के सोना-चाँदी व्यवसाई, श्री राहुल गोयल के सेल्समैन, श्री शैलेष गुप्ता के साथ दिनांक, 31 जनवरी,24 को पुलिस थाना-बागचीनी में लूट व डकैती की घटना के विरोध में आज MPCCI के प्रतिनिधि मण्डल ने अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक, सुशांत कुमार सक्सेना को ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यगण दीपक जैन, अभिषेक कुमार गोयल (सन्नी), अजित कुमार जैन एवं लक्ष्मीनारायण गर्ग (रोबिन गर्ग) आदि शामिल थे ।
MPCCI के अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने आई. जी., चंबल जोन को ज्ञापन सौंपकर कहाकि 06 दिन के अंदर मुरैना में सोना-चाँदी व्यवसाईयों के साथ डकैती एवं लूट की घटना अत्यन्त ही चिंता का विषय है और इन घटनाओं से अंचल के व्यवसाईयों में काफी आक्रोश व्याप्त है । साथ ही, आपने आई. जी.-श्री सक्सेना जी से कहाकि एक ओर व्यापारियों के साथ इतनी बड़ी आपराधिक घटनाएँ घटित हो गर्इं, वहीं दूसरी ओर पुलिस अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार भी नहीं कर सकी है । वहीं देखने में आता है कि यदि कोई अपराधिक घटना राजस्व अधिकारी अथवा अन्य किसी अधिकारीवर्ग के साथ कोई घटना होती है, तब अपराधी तुरन्त पकड़ लिए जाते हैं । यह एक मिथक हो सकता है, परन्तु आम लोगों सहित हमारे व्यापारीवर्ग में यह एक चर्चा का विषय और इसको लेकर आक्रोश भी है । हम नहीं चाहते कि इसके विरोध में आंदोलनात्मक कोई रुख अपनाना पड़े, लेकिन अगर अपराधी शीघ्र ही नहीं पकड़े जाते है, तब आंदोलनात्मक रुख अपनाना भी पड़ सकता है । साथ ही, आपने पुनः चिंता व्यक्त करते हुए माल व नगदी सहित शीघ्र ही अपराधियों को पकड़े जाने की माँग की ।
आई. जी., चंबल जोन-श्री सक्सेना ने चेम्बर के प्रतिनिधि मण्डल से कहा कि इन गंभीर घटनाओं के लिए SIT का गठन कर दिया गया है और प्रत्येक अपराधी पर रु. 30 हजार की राशि इनाम के रूप में घोषित की गई है । साथ ही, आपने कहा कि इस एसआईटी के अंदर जो भी और अधिकारी की आवश्यकता महसूस की जाएगी, उसे तैनात किया जाएगा । शीघ्र ही माल सहित अपराधी पकड़े जाएँ, यह पुलिस की प्राथमिकता में है । साथ ही, इन घटनाओं पर अंकुश के लिए हम और अधिक फोकस करेंगे और इसमें क्या बेहतर कर सकते हैं । इस पर भी हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें