आईटी विभाग के नोटिस के विरोध में 31 मार्च को फूलबाग पर कांग्रेस की शांतिपूर्ण आमसभा

ग्वालियर 30 मार्च। अ.भा. कांग्रेस कमेटी के आदेश एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आईटी विभाग के अलोकतांत्रिक नोटिस के विरोध में सम्पूर्ण मप्र सहित ग्वालियर महानगर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 31 मार्च 2024, रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 तक फूलबाग चौराहा पर शांतिपूर्ण आमसभा का आयोजन किया गया है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने आमसभा की जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय आईटी विभाग द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से जो नोटिस दिया गया है वह पूर्णतः गलत है, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे मप्र सहित ग्वालियर में शांतिपूर्ण आमसभा का आयोजन किया गया है। आमसभा में विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, मंडलम कांग्रेस, सेक्टर कांग्रेस, यूवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, समस्त विभाग प्रकोष्ठ, पार्षद, पूर्व पार्षद सहित समस्त कांग्रेजजन सम्मलित रहेंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खंगार क्षत्रिय समाज ने बढ़े हर्षोल्लास से मनाई महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव की 884 वीं जन्मजयंती

        Aapkedwar news–ajay ahirwar  टीकमगढ़–नगर के गंजी खाना स्थित महाराजा खेतसिंह जू देव की प्रतिमा के समक्ष, खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों...