अवैध कट्टा कारतूस सहित युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

       अजय अहिरवार aapkedwar news       

  चंदेरा-अवैध हथियारो की तस्करी को रोकने व अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी के द्वारा लगातार धरपकड़ अभियान चलाये जा रहे है और पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान सफल साबित भी हो रहे है  पुलिस-प्रशासन को आरोपियो को दबोचने मे सफलता भी हासिल हो रही है टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी के निर्देशन मे चलाये जा रहे अवैध हथियारो के विरुद्ध अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या  एसडीओपी अभिषेक गौतम जतारा के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी चंदेरा अंकित द्विवेदी को बड़ी सफलता हाथ लगी है चंदेरा थाना प्रभारी अंकित द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी की एक व्यक्ति हथियार लिये नुना से पेगाखेरा के कच्चे रास्ते से जा रहा है जिसकी तस्दीक करने चंदेरा थाना प्रभारी अंकित द्विवेदी हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर युवक को घेरा बन्दी कर पकड़ा और युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से अवैध कट्टा और कारतूस जप्त किया गया युवक से हथियार और कारतूस सम्बंधी दस्ताबेज मांगे जो ना होना बताया गया युवक के खिलाफ 25,27 आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया  गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अंकित द्विवेदी,सहायक उप निरीक्षक रामपाल सिंह,आरक्षक दिनेश,अरविंद यादव की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...