जतारा जनपद कार्यालय में लोकायुक्त की कार्रवाई

कंप्यूटर ऑपरेटर ने सड़क स्वीकृत करने के बदले मांगी थी रिश्वत, एपीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर पर मामला दर्ज            अजय अहिरवार aapkedwar news 

टीकमगढ़//सागर लोकायुक्त टीम ने बुधवार को जतारा जनपद कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। टीम के पहुंचते ही मुख्य अभियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर मुर्तजा अली कार्यालय से भाग निकला। इस दौरान लोकायुक्त डीएसपी ने जनपद कार्यालय से रिश्वत लेने वाले यादवेंद्र यादव नामक लड़के को गिरफ्तार किया। कंप्यूटर ऑपरेटर के कहने पर यादवेंद्र ने रिश्वत की राशि ली थी। लोकायुक्त टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर मुर्तजा अली और एपीओ राजेश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सागर लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि जतारा जनपद पंचायत के ग्राम रानीगंज की सरपंच मक्खन अहिरवार ने सुदूर सड़क की फाइल स्वीकृत करने के बदले जनपद सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा पर रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। जनपद सीईओ ने कंप्यूटर ऑपरेटर मुर्तजा अली के माध्यम से 15 लाख रुपए की सड़क स्वीकृत करने के बदले 2% कमीशन मांगा था।   महिला सरपंच ने रिश्वत के 15 हजार दे दिए थे। इसके बाद भी फाइल स्वीकृत नहीं की गई। इस दौरान कार्यालय में पदस्थ एपीओ राजेश मिश्रा ने जिओ टैगिंग के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की। महिला सरपंच ने रिश्वत के 5 हजार रुपए एपीओ को दे दिए थे। शेष 5 हजार आज देना तय हुआ था।

डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि रिश्वत के लेनदेन की रिकॉर्डिंग पहले कर ली गई थी। आज जैसे ही टीम जनपद कार्यालय पहुंची तो कंप्यूटर ऑपरेटर मुर्तजा अली ने अपने पास बैठे यादवेंद्र यादव को रिश्वत के 5 हजार रुपए दिला दिए। इसी दौरान मुर्तजा अली कार्यालय से भाग निकला। उन्होंने बताया कि आज एपीओ राजेश मिश्रा और जनपद सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा कार्यालय नहीं पहुंचे थे। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि मोबाइल रिकॉर्डिंग के आधार पर कंप्यूटर ऑपरेटर मुर्तजा अली और एपीओ राजेश मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...