सूर्य बदलेगा आज दिशा,राते छोटी दिन होने लगेंगे बड़े,बढ़ेगी गर्मी

आज 12 -12 घण्टे के होंगे दिन ओर रात

21 मार्च गुरूवार आज दिन और रात बराबर समय 12-12 घण्टे के होंगे। अब हर दिन राते छोटी होती जाएगी और दिन का मान बड़ा होता जाएगा। 

वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन   ने बताया कि इस दिन से सूर्य अपनी दिशा  परिवर्तन करता हुआ दक्षिणी गोलार्द्ध से उत्तरी गोलार्द्ध  में प्रवेश करता है। जिससे सूर्य की किरणें उत्तरी गोलार्द्ध वाले देशों में पृथ्वी पर सीधी पड़ने लगती हैं इस से प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जाती है धीरे धीरे दिन बड़े राते छोटी होती  जाएगी। 


दिन बड़े होते होते 13 घंटे 45 मिनिट तक राते केवल 10 घण्टे 15 मिनिट रह जायेगी।

21 जून के सबसे बडा दिन और रात सबसे छोटी होगी।

जैन के अनुसार आज से सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध सायन मेष राशि में प्रवेश करता है इस बजह से उत्तरी गोलार्द्ध में आने बाले देश ,शहरों में भी दिन बड़े राते छोटी होती जायगी और भीषण गर्मी होती जाएगी जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध बाले देश शहरों में इस के विपरीत राते बड़ी दिन छोटे होते जाएगी वहा शर्दी बढ़ती जाएगी ।

जैन ने बताया पृथ्वी को भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर दो भागों ने विभाजित किया गया है उत्तरी गोलार्द्ध और दक्षिणि गोलार्द्ध। यह पृथ्वी की मध्य रेखा से किया गया है जिसे भूमध्य रेखा या विषुवत रेखा कहते है इसके उत्तरी भाग को उत्तरी गोलार्द्ध दक्षिणीव भाग को दक्षिणि गोलार्द्ध भी कहते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...