अमर शहीद महिला लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आरसी टीकमगढ़ टीम एवम् महाराष्ट्र के बीच खेला गया



टीकमगढ़ ढोंगा ग्राउंड में खेला जा रहा अमर शहीद महिला लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

  अजय अहिरवार aapkedwar news

टीकमगढ़-टूर्नामेंट संयोजक विनय प्रताप सिंह ने बताया की टीकमगढ़ नगर के डोगा ग्राउंड में अमर शहीद महिला अंतर्राज्जीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का 10 व बर्ष का आयोजन किया जा रहा है आज चौथे दिन का मैच आर सी ऐकेडमी टीकमगढ़और महाराष्ट्र के बीच खेला गया जिसमें आर सी ऐकेडमी टीकमगढ़ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की टीकमगढ़ टीम ने 153 रन बनाये जबाब में महाराष्ट्र टीम ने मात्र 110  रन बनाकर ऑयल आउट हो गई टीकमगढ़ टीम ने शानदार 44 रनो से मैच जीता महाराष्ट्र टीम से 55 रन उजाला ने बनाये पूनम सोनी ने 21 रन की बदौलत 153 रन ला लक्ष्य रखा I 

आज के मैच के मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह बुंदेला रहे मोना जैन प्रवेन्द्र गुप्ता  सुरेश दोन्देरिया डॉक्टर  विनोद राय डॉक्टर कल जैन अतिरिक्त डॉक्टर के एल जैन एसके जैन पी सी जैन हीरालाल दागी ज्ञानचंद्र जैन हरीश अवस्थी गोलू जैन बागड़ी एवम् गणमान्य लोग मौजूद रहे I 

अमर शहीद महिला लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम के अध्यक्ष सोमिल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अमर शहीद महिला अंतर राज्य लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 लगातार 10 वर्षों से यह आयोजन करवाते आ रहे हैं इस वर्ष मुख्य रूप से 8 टीमें आमंत्रित की गई हैं जिसमें दिल्ली राजस्थान हरियाणा टीकमगढ़ जबलपुर महराष्ट्र  टीकमगढ़ और उत्तर प्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं I 

टूर्नामेंट संरक्षक प्रतीक्षा मोना जैन ने टूर्नामेंट मैं आये सभी अतिथियों का स्वागत कर सभी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और टूर्नामेंट मैं आये अतिथियों का आभार ब्यक्त किया टूर्नामेंट की  प्रभारी दीपिका विपुल तैवरैया विपुल तैवरैया उपाध्यक्ष वीरसिंह लोधी मैच के निर्णायक एम्पायर मुकेश रावत ब्रजेश यादव रहे वही शानदार कोमंट्री करने वाले विजय विश्वकर्मा एवं वीरसिंह मौजूद रहे I 

सचिव हरि सिह रवि सोनी कंचन सिंह भदौरिया निक्की घोस प्रसन्न राघब मोहर दागी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...