इस वार आज फाल्गुन पूर्णिमा को भी भद्रा तिथि समाप्ति के बाद ही होलिका दहन करने का श्रेष्ठ मुहूर्त है।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि इस बार होलीका दहन आज सर्वार्थ सिद्धि और वृद्धि योग में उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में प्रदोष युक्त पूर्णिमा में भद्रा के पश्चात होगा।
आज प्रातः 09:55 बजे चतुर्दशी तिथि समाप्त होकर फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा प्रारंभ होगी जो 25 मार्च सोमवार को दोपहर 12:29 बजे तक रहेगी ।
जैन ने कहा प्रदोष युक्त पूर्णिमा तिथि आज है 25 मार्च को उदया तिथि में प्रदोष युक्त पूर्णिमा शाम को नहीं रहेगी। इसलिए आज 24 मार्च रविवार को ही रात्रि भद्रा के पश्चात 11:12 बजे बाद सर्वार्थ सिद्धि योग,वृद्धि योग,उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र प्रदोष युक्त फाल्गुन पूर्णिमा में होलिका दहन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें