ग्वालियर 29 मार्च। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखपाल सिंह खैरा द्वारा आनंद नगर निवासी श्री भानू व्यास जी को अ.भा किसान कांग्रेस का राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है।
अ.भा. कांग्रेस कमेटी से प्राप्त नियुक्ति पत्र में निर्देशित करते हुए कहा कि आप अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की मंशानुरूप अखिल भारतीय किसान कांग्रेस को संगठित रखने एवं और अधिक क्रियाशील बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे, साथ ही किसानों की समस्यांओ को प्रमुखता से उठाने एवं अधिक से अधिक संख्या में किसानो को कांग्रेस से जोड़ने में कार्यरत रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें