ग्वालियर। अंचल कीप्रतिष्ठित सांगीतिक संस्था रागायन की संगीत सभा रंगपंचमी के अवसर पर शनिवार 30 मार्च को शाम 5 बजे से यहां लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला में होने जा रही है। सभा की अध्यक्षता रागायन के अध्यक्ष एवं शाला के महंत पूरण वैराठी पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवकदास जी महाराज करेंगे।
रागायन की विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस बार की सभा सुगम संगीत की होगी, जो होली पर केन्द्रित होगी। इस सभा में सुश्री वर्षा मित्रा, रविशंकर मिश्रा, अनूप मोघे वैशाली मोघे, मनीष शर्मा, नवनीत कौशल, टिकेंद्र चतुर्वेदी ,डॉ. मुकेश सक्सेना एवं सुश्री साधना गोरे होली पर केन्द्रित सांगीतिक रचनाओं की प्रस्तुतियां देंगे। सभा में संगीत रसिकों को को सादर आमंत्रित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें