अनुसूचित जाति जन-जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्गों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

ग्वालियर 31 मार्च। आज एक बैठक इंडियन कॉफी हाउस मोती महल पर आयोजित की गई जिसमें अनुसूचित जाति, जन -जाति, पिछड़े, एवं अल्पसंख्यक वर्गों के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया बैठक में निर्णय लिया गया महामानव भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 14 अप्रैल एवं 5 अप्रैल को भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री दलित एवं गरीबों के हिमायती आधुनिक  भारत के निर्माता समता मूलक विचारधारा पैदा करने वाले श्रेदय बाबू जगजीव नाम की जयंती मनाने तथा दलितों के हक और अधिकार इन वर्गों पर बढ़ते हुए उत्पीड़न एवं आगामी होने वाले लोकसभा के चुनावों में इन वर्गों की अहम भूमिका आदि मुद्दों पर गहनता से विचार कर चर्चा की गई।

    बैठक में निर्णय लिया गया की 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम समता पार्क मानस भवन पर सुबह 10:00 बजे पुष्प अर्पित कर बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे्।

14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर पार्क फुलवाग ग्वालियर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी बैठक में तैयारियों पर  चर्चा की गई। बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

     बैठक में दलित आदिवासी महापंचायत के सलाहकार एडवोकेट अमर सिंह माहौर, दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष महेश मदुरिया, दाम के संस्थापक डॉ जवर सिंह अग्र, दलित समाज परिषद जवाहरलाल गोयल, चंद्र प्रकाश बरैया, अमर सिंह चौहान, एससी एसटी छात्र संघ के अध्यक्ष संदीप सोलंकी, पूर्व सरपंच गया प्रसाद जाटव पूर्व सरपंच, डॉक्टर तस्लीम अहमद, बाला खान, बृजेंद्र बाबू कुशवाहा, बृजेंद्र यादव, जगराम शाक्य, लक्ष्मण जाटव, भागीरथ बाबूजी, अनिल जायसवाल, धर्मेंद्र पचौरी, प्रिंस गोड़िया, कैलाश बाथम आदि शामिल थे। बैठक में सभी नेय अपने-अपने विचार व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...