टीकमगढ़ में कमला अस्पताल एवं वी क्लब की ओर से निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का हुआ आयोजन

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़  / जिले में कमला अस्पताल एवं भी क्लब की ओर से हृदय रोग जांच सिविल का हुआ आयोजन जिसमें डॉक्टरों की टीम द्वारा सिविल लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जिसमें कई लोगों की ह्रदय जांच की गई झांसी से आई डॉक्टरों की टीम के द्वारा लगातार इसी तरह के सिवा लगाकर लोगों का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल इलाज करके उनका निवारण किया जा रहा है जिससे लोगों में भारी उत्साह एवं स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का इलाज होता है जिससे लोगों में भारी खुशी का पाल अनुभव कर रहे हैं इस साबिर में कई पुरुष एवं कई महिलाओं का उपचार किया गया वहीं तत्काल उनको दवाइयां वितरित की और उनको सही स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए गए I 

वहीं लोगों से कहा गया की आप लोग कभी भी झांसी इलाज करने के लिए आते हैं तो कई लोग आप लोगों से मनमानी करके पैसे ले लेते हैं वही कम दामों पर तमाम जांच करवाने के लिए झांसी मेडिकल के सामने श्री विष्णु पैथोलॉजी लैब एवं आराध्या अल्ट्रासाउंड सेंटर खोल गया है जिसमें खून, पेशाब, मलमूत्र बलगम, वीर्य तथा सभी प्रकार के हारमोंस आदि की जांच कंप्यूटराइज्ड मशीनों द्वारा 24 घंटे उपलब्ध है जिसके लिए संपर्क करें राजेंद्र कुमार गौतम जी से I 

वही इस शिविर में डॉक्टर केपी सिंह परमार, डॉक्टर प्रीति परमार, डॉक्टर अर्पित पाठक, डॉक्टर अरुण वर्मा, सौरभ श्रीवास, निक्की, काजल, धीरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, अनुज, जितेंद्र पाल, इत्यादि लोग मौजूद रहे I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

'आप ' की माया ' आप ' ही जाने

भ्रष्टाचार   के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर राजनीति में आयी आम आदमी पार्टी की माया अपरम्पार है। आम आदमी पार्टी अब आईएनडीआईए गठबंधन के...