14 को होंगे सामूहिक जनेऊ संस्कार

 

ग्वालियर l  पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत द्वारा गठित सिंधु सामाजिक पंगति सुधार कमेटी के तत्वाधान में दिनांक 14 अप्रैल रविवार को वैशाखी के पर्व पर बच्चों का सामूहिक जनेऊ संस्कार झूलेलाल परमार्थ ट्रस्ट भवन दाना ओली पंचायत कार्यालय पर किया जाएगा  I 

पंचायत के अध्यक्ष श्री चंद बलेचा और मीडिया प्रभारी अमर मखीजा महासचिव श्रीचंद पंजाबी जी ने बताया कि पिछले 23 सालों से पंगति सुधार कमेटी जनेऊ संस्कार का आयोजन करवाती आ रही है इस साल 24 वा जनेऊ संस्कार किया जा रहा है पंगति सुधार कमेटी के अध्यक्ष श्री संतोष वाधवानी और सचिव सुशील कुकरेजा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम संयोजक अनिल महाराज जी रहेंगे कार्यक्रम 1:00 बजे से चालू होगा जिसमें हरिद्वार से लाए गए गंगाजल से बच्चों को स्नान कराया जाएगा और शहर के धार्मिक स्थानों से आए हुए संतो और महाराज स्वामियों का आशीर्वाद भी बच्चों को मिलेगा बच्चों को वस्त्र भी दिए जाएंगे जिसमें टॉवल अंडरवियर बनियान भी शामिल रहेगा नाई की व्यवस्था भी कमेटी द्वारा की जाएगी बैंड बाजा और ढोल नगाड़े भी रहेंगे और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था और मिष्ठान की व्यवस्था भी रहेगी

 इस कार्यक्रम के फार्म वितरित किए जा रहे हैं संपर्क करने के लिए कार्यक्रम संयोजक अनिल महाराज,मुकेश वासवानी, धनराज दर्रा, गोपाल मोटवानी, प्रहलाद रोहिरा, विजय बलेचा, ओमप्रकाश छाबड़ा, निर्मल आयलानी,दिलीप हूंदवानी, रमेश रुपानी अमृत मांखीजानी आदि से संपर्क किया जा सकता है l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...