लाखो की लागत से बनी पानी की टंकी हुई जर्जर,बूंद-बूंद पानी के लिये मोहताज हुए ग्रामीण

लाखो रुपये की लागत से बनी नल- जल योजना की टंकी का पानी ग्रामीणो को एक दिन भी नही हुआ नसीब                       अजय अहिरवार aapkedwar news      

चंदेरा-पलेरा जनपद की ग्राम पंचायत हरकनपुरा मे ग्रामीण पानी की बूँद- बूँद को तरसते नजर आ रहे है सरकार नल- जल योजना के तहत भले ही लाखो करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाने का दिखाबा कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है एक ओर सरकार बड़े बड़े दाबे कर रही है की नल -जल योजना से हर आंचले के और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को पीने का पानी  सरकार देने का काम कर रही है लेकिन उनके ही प्रशासनिक अधिकारी और ठेकेदार योजना को पलीता लगा रहे है पानी की टंकीयो मे घटिया मटेरियल लगाकर लाखो का भृष्टाचार कर रहे है ठेकेदार और प्रशासनि अधिकारियो की मिली भगत और भृष्टाचार के चलते ग्रामीणो को पीने का पानी नसीब नही हो पा रहा है टीकमगढ़ जिले मे पानी की टंकीयो के लिये करोड़ो रुपये स्वीकृत हुए थे जिससे पानी की टंकीयो का निर्माण कराया जाना था लेकिन अधिकारी और ठेकेदारो की मनमानी के चलते अधिकांश टंकीया अधूरी पड़ी हुई है और कुछ जर्जर हो गई है जिससे सरकार की नल जल योजना बिफल नजर आ रही है और ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिये मोहताज बने हुए है आपको बता दे की इस भीषड़ गर्मी मे ग्रामीण क्षेत्रो मे पानी की समस्या सबसे अधिक बड़ जाती है जिससे ग्रामीणो को पानी की तलास मे दूर- दूर भटकना पड़ रहा है पूरा मामला जतारा विधान सभा क्षेत्र की जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत हरकनपुरा का है ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे यहाँ लगभग 67 लाख की लागत से नल -जल योजना के तहत पानी की टंकी स्वीकृत हुई थी जिसका निर्माण ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल से कराया गया है जिससे पानी की टंकी जर्जर हो गई है जब से टंकी का निर्माण हुआ है तब से एक दिन भी हम ग्राम वासियो को टंकी का पीने का पानी नसीब नही हुआ है ग्राम के लोगो ने बताया की इस भीषड़ गर्मी मे पीने के पानी की समस्या सबसे ज्यादा रह्ती है ग्राम मे एक सरकारी नल है जो अधिकांश खराब रह्ता है 700 सौ की आवादी मे इकलौता नल है जो जल्दी खराब हो जाता है जिससे हम लोगो को दूर दूर पानी के लिये भटकना पड़ता है या फिर जिन लोगो के खुद के बोर लगे हुए है उनसे पानी खरीदना पड़ता हैं  ग्रामीणो ने बताया की हम लोगो ने सी एम हेल्पलाइन पर भी कई बार शिकायत की है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई है और टंकी जर्जर पड़ी हुई है इस सम्बन्ध मे जब ग्राम के सरपंच से जानकारी ली गयी तो उनका कहना है की पीएचई विभाग या ठेकेदार के द्वारा पंचायत को पानी की टंकी सुपुर्द नही की गई हैं जिससे अभी ये मामला विभाग का है तो वही ठेकेदार ने अपने तेवर दिखाते हुए बताया की हम लोगो को पूरा पैसा विभाग के द्वारा नही दिया है जितना हमे मिला था उतने मे निर्माण कार्य करबा दिया है जब इस सम्बंध मे पीएच ई के अधिकारियो से दूरभाष के माध्यम से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो कुर्सी के नशे मे चूर अधिकारी भी जबाब देने से बचते नजर आ रहे है वही ग्रामीण ने प्रशासन से गुहार लगाई है की जल्द से जल्द पानी की टंकी की मरम्मत करवा कर टंकी चालू करवाई जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...