कसस जिला भिंड की जिला कार्यकारणी को छोड़कर समस्त मध्य प्रदेश के जिलों की संभाग की , कार्यकारणियां भंग - डॉ अग्र

 

आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (CASAS-कसस) के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने आज मध्य प्रदेश की जिला और संभागीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है इससे जिला भिंड को दूर रखा गया है क्योंकि भिंड में जिला अध्यक्ष और जिला कार्यकारणी संघ के बायोलॉज के अनुसार सदस्य हैं तथा चंबल संभाग के संभागीय अध्यक्ष को भी इस प्रक्रिया से दूर रखा गया है चंबल संभाग के संभागीय अध्यक्ष यथापवत रहेंगे चंबल संभाग के संभागीय अध्यक्ष को संभागीय कार्यकारिणी का गठन कर प्रांत से अनुमोदित करने के निर्देश दिए हैं अब प्रदेश जो संघ के सदस्य होंगे उन्हीं को जिला अध्यक्ष और संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे संघ के बायोलॉजी में यही प्रावधान है जिला अध्यक्ष और संभागीय अध्यक्ष अपनी कार्यकारणी का गठन कर प्रांत से अनुमोदित कराकर घोषित करेंगे समस्त कार्यकारिणी को संघ का सदस्य होना अनिवार्य है

कसस के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष जवर सिंह अग्र ने बताया  कि प्रदेश के लगभग 4 - 5 हजार छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती आउटसोर्स से करने पर सरकार विचार कर रही है यदि ऐसा होता है तो अभी तक जो शिक्षक अधीक्षक हैं उनको हटाकर विभाग के विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पद पर पदस्थ किया जाएगा यदि ऐसा हुआ तो हमारे कई साथी शिक्षकों के घर और गृह जिला के साथ-साथ संभाग भी छूटेगा यदि हम सभी को पूर्व की तरह रहना है और छात्रावास आश्रम के नियमों के अनुसार अभी तक शिक्षकों को ही छात्रावास का अधीक्षक बनाया जाता रहा है ऐसे छात्रावास आश्रम नियम 1966 - 67 में साफ प्रावधान है कसस आउटसोर्सिंग से अधीक्षकों की भर्ती की जा रही प्रक्रिया का विरोध करेगा और छात्रावास आश्रमों को बचाने का कार्य करेगा वैसे भी शासन ने अनुसूचित जाति के समस्त जिलों में संचालित कन्या और बालक आश्रमों को वर्ष 2016 में बंद कर दिया गया है जिससे संघ बंद किए गए आश्रमों को चालू करने की मांग निरंतर कर रहा है और चालू करने का प्रयास करेगा I 

प्रांत अध्यक्ष ने आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षक अधीक्षक और छात्रावास आश्रमों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से अपील की है कि संघ के सदस्य बने और जिलों में संघ को सक्रिय करें संघ एकता के लिए होता है बगैर संघ के आप में एकता नहीं हो सकती है वैसे भी संगठन मध्य प्रदेश शासन से पंजीकृत संगठन है जो विभाग का मात्र एक संघर्षशील संगठन है I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...