सभी ग्रहों में ग्रहों का राजा कहा जाने वाला सूर्य 13 अप्रेल को रात्रि 09:03 भी मीन राशि बदलकर अपनी उच्च राशि मेष में पहुंच जाएगा।
इस के साथ मल मास समाप्त हो जायेगा।
यू तो सूर्य हर माह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है पूरे एक साल में सभी 12 राशियों में प्रवेश कर लेता है।
सूर्य का राशि परिवर्तन बड़ा असर करता है। व्यापार पर और व्यक्ति की राशियों पर भी।
ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने कहा व्यापारिक वस्तुओ पर इसका बड़ा उतार चढ़ाव भरा असर हो सकता है।
दूध,घी,तेल,तिलहन, बादाम,सुपारी,सोना,चांदी में तेजी भड़क सकती है।
गेहूं,चना,चावल,में 15 दिन मंदी फिर तेजी हो सकती है।
जैन ने कहा कि सूर्य पर शनि और मंगल ग्रह की युति की तृतीय पूर्ण दृष्टि भी रहेगी अनेक स्थानों पर आग जनित घटना,तेज गर्मी लू का प्रकोप ,तेज आंधी,तूफान, से हानि और भूकंप के झटके कही देखने आ सकते हैं चुनाव में आरोप प्रत्यारोप और कही हिंसा भड़क सकती है।
राशियों पर प्रभाव -
मेष - सफलता, सम्मान,भाग्योदय
वृष - कष्ट,रोग,भय
मिथुन - धन लाभ,यश कीर्ति
कर्क- पद ,प्रतिष्ठा,सम्मान
सिंह - यात्रा से लाभ,भाग्योदय,पिता से लाभ
कन्या - रोग,भय,कष्ट
तुला -पत्नी को कष्ट ,रोग,
वृश्चिक - शत्रु ,रोग भय,हानि
धनु - धन लाभ ,यश, सम्मान
मकर - क्लेश,स्थान परिवर्तन
कुंभ - यात्रा से लाभ पराक्रम वृद्धि
मीन - धन लाभ,परिवार में शुभ कार्य होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें