रविवार, 28 अप्रैल 2024

खेत में नाबालिग लड़की का शव मिलने से क्षेत्र मे फैली सनसनी

नाबालिग लड़की के शरीर पर मिले चोट के निशान एफएसएल टीम ने जताई हत्या की आशंका , परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर लगाये हत्या करने के आरोप

 अजय अहिरवार  aapkedwar news   

पलेरा -टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के रमपुरा निवाबरी गांव में रविवार को एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव खेत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई हैl 

 एफएसएल अधिकारी ने बताया कि रमपुरा निवाबरी गांव के आदिवासी खिरक के पास आरती पिता श्यामलाल आदिवासी (16) शव पड़े होने की सूचना मिली। जानकारी लगते ही पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से परीक्षण किया। इस दौरान लड़की के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं...परिजनों ने पूछताछ में बताया कि आज सुबह लड़की घर से खेत पर जाने का बोल कर निकली थी। जब काफी देर तक लौट कर नहीं आई तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा। इस दौरान रास्ते में आरती का संदिग्ध परिस्थिति में शव पड़ा मिला। परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा भेजा है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी। फिलहाल मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तरण पुष्कर 1अप्रैल से शुरू होगा, पूर्व सांसद शेजवलकर ने पहली छलांग लगाकर तैराकी का शुभारंभ किया

ग्वालियर  31 मार्च ।  गर्मी के मौसम में शहरवासियों के लिए राहत देने के नगर निगम द्वारा संचालित तरण पुष्कर 1 अप्रैल से आमजन के लिए खोला जाएगा...