तीन दिन से थाने चौकी के चक्कर काट रही पीड़ित महिला पहुंची एसडीओपी के पास

तीन दिन बाद भी नही किया चौकी थाने वालो ने मामला दर्ज अभद्रता के लगे आरोप

अजय अहिरवार  aapkedwar news   

  चंदेरा / पिछ्ले तीन दिन से पुलिस कार्यालयों के चक्कर काट रही पीड़ित महिला को न्याय नही मिल पा रहा है आज जतारा एसडीओपी कार्यालय मे पीड़ित सविता अहिरवार पति सुनील अहिरवार निवासी हरकनपुरा उम्र 24 साल ने एसडीओपी अभिषेक गौतम से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया की थाना चंदेरा पुलिस चौकी जेवर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम हरकनपुरा मे हम दो पक्षो मे बीते शनिवार को विवाद हुआ था जिसमे ग्राम के ही प्रवेश अहिरवार ने अपने तीन साथियो के साथ मिलकर पीड़िता की मारपीट कर दी थी  पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया की मेरे पति सुनील अपनी मोटरसाइकिल से रानीपुर से घर लौट रहे थे तभी ग्राम के प्रवेश अहिरवार जो अवैध रेत बेचने का काम करता है मेरे घर के रास्ते की सीसी पर टेक्टर लगाकर रास्ता जाम किये हुए था जब मेरे पति ने टेक्टर हटाने के लिये बोला तो प्रवेश मेरे पति के साथ विवाद करने लगा और मेरे पति के साथ मारपीट करने लगा शोर सुनकर मेरी सास जब बीच-बचाव के लिये आई तो उनके साथ भी प्रवेश ने अपने तीन साथियो के साथ मारपीट कर दी जब मैने मना किया तो मेरे साथ भी मारपीट कर मुझे गंदी नियत से हरकते की और मुझे घायल कर दिया   । पीड़ित सविता पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया की ने  मै रेपोर्ट करने  पुलिस चौकी जेवर मे गई थी जहाँ चौकी प्रभारी ने मेरी रेपोर्ट दर्ज नही की और मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर मुझे भगा दिया। इसके बाद मे थाना चंदेरा मे गई तो वहाँ भी मेरी किसी ने नही सुनी वही जब इस सम्बंध मे चौकी प्रभारी डीपी गौतम से बात की गई तो उनका कहना है की दोनो पक्षो को बुलाया है जो भी मामला बनेगा उसी आधार पर कार्यवाही की जायेगी लेकिन सोचने की बात तो ये है की आज तीन दिन बाद भी पीड़िता पुलिस कार्यालयो के चक्कर काट रही है और आज तक मामला दर्ज नही किया गया है  l      

   *इनका कहना है*

 मै स्वयं इस मामले की जाँच करूंगा जो भी सच सामने निकलकर आयेगा उसी आधार कर कार्यवाही की जायेगी यदि मामला सही है तो मामला पन्जीबद्ध किया जायेगा।                             एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...