रविवार, 7 अप्रैल 2024

डॉ अंबेडकर जयंती की तैयारी को लेकर डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति की बैठक संपन्न

ग्वालियर 7 अप्रैल l आज इंडियन कॉफी हाउस में 14 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर जयंती की तैयारी को लेकर डॉ आंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति की बैठक मैं दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष महेश मदुरिया जी , कसस के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष डा जवर सिंह अग्र , आजाद विकास संघ के जिला अध्यक्ष गुलाब घिरोन ,कोरी समाज संघ के चंदन सिंह खजुरिया , दलित समाज परिषद के जवाहरलाल गोयचंद्र प्रकाश बरैया , मुनेश निगम , स्वामी विजय माहोर , प्रिंष गोडिया , अमर सिंह चौहान, जीतू घचरैया, जगराम शाक्य, कैलाश बाथम, अशोक तरटिया, पप्पू खटीक, जीतू खटीक, भागीरथ बाबूजी आदि समाजसेवियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया और ग्वालियर के सभी सामाजिक संगठनों से अपील की है कि पिछले वर्षों की भांति 14 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर जयंती सभी संगठन धूमधाम से मनाऐं कई सामाजिक संगठन चल समारोह निकलेंगे उनसे अपील की है कि किसी को किसी प्रकार का व्यवधान न हो चल समारोह में भड़काऊ और किन्ही जाति धर्म से संबंधित नारे आदि न लगाऐं I

जयंती का अपने अपने क्षेत्र में अपनी अपनी कॉलोनी में अपने-अपने मोहल्ले में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए जयंती मनाने के लिए सभी ने एक राय होकर कहा कि आज से ही हमें अपने मसीहा के जन्मदिन के लिए तन मन  से लग जाना चाहिए जिस पर सभी ने अपनी समिति दी जयंती के अवसर पर प्रसादी वितरण भी की जाएगी l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही चैकिंग के द्वारान टीकमगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार   1 क्विंटल 19 किलो नकली मावा एवं 75.95 किलो नकली मिठाई की गई जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिह मं...