आदिवासियों के राजा श्री राम के बाल सखा निषाद राज गुह्यराज की जयंती मनाई गई

ग्वालियर 13 अप्रैल l ग्वालियर के खल्लासी मोहल्ला शिंदे की छावनी नौगजा रोड पर भगवान निषाद राज गुह्यराज महाराज की जयंती दलित आदिवासी महापंचायत के अध्यक्ष महेश मदुरिया के नेतृत्व में दलितआदिवासी महापंचायत के संस्थापक संरक्षक कसस के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष तथा अजाक विकास संघ के कार्यवाहक प्रांत अध्यक्ष डा जवर सिंह अग्र की अध्यक्षता तथा पन्नालाल बाथम कैलाश बाथम प्रिंस गोड़िया के संयोजन में जयंती धूमधाम से उनके चित्र पर माला अर्पण कर मनाई गई डा जवर सिंह अग्र ने अपने अध्यछीय  भाषण में निषाद राज महाराज के जीवन पर उल्लेख करते हुए कहा निषाद राज कॉल भील केवट मल्लाह मझवार कहार कश्यप गोडिया मछुआरा आदिवासी मूल निवासी के राजा का उपनाम है ऋगवेरपुर के राजा थे उनका नाम गुह्यराज था  आदिवासी समाज के थे भगवान निषाद राज ने ही वनवास काल में राम सीता तथा लक्ष्मण को केवट राज से कह कर गंगा पार करवाई थी I 

वे राम के बाल सखा थे निषाद राज और राम ने एक ही गुरुकुल में रहकर शिक्षा प्राप्त की थी आदिवासी समाज आज भी इनकी पूजा करते हैं भगवान निषाद राज श्रगवेगपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश के राजा थे बनवास के बाद राम ने अपनी पहली रात अपने मित्र बाल सखा निषाद राज जी के यहां बिताई थी निषाद राज की सी ने ही लंका पर विजय प्राप्त की थी l 

   लेकिन शुद्र समाज के होने के नाते सत्ता पर काबिज और इस समाज को शिक्षा का अधिकार न होने के कारण इनको भुला दिया गया विद्यालय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में इनको नहीं पढ़ाया गया क्योंकि उच्च वर्ग नहीं चाहता था कि उनके बारे में उनके समाज को जानकारी प्राप्त हो इस अवसर पर सर्व श्री महेश मदुरिया रामसहाय तोमर चंद्र प्रकाश बरैया बाथम समाज के अध्यक्ष प्रीतम बाथम जी छोटेलाल बाथम जी कमल बाथम जी अमित माझी जी संतोष बाथम जी भैरव केवट जी बच्चू गोरिया जी नरेश माझी शेर बाथम जगदीश बाथम भोला गोरिया रोहित बाथम किशोरी केवट दौलत केवट सोनू केवट रिंकू बाथम दीपू बाथम अनिल पवन माझी सुनील जी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे  कार्यक्रम का संचालन प्रिंस गोड़िया ने किया और श्री राकेश बाथम ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे का मुंह मीठा किया गया और उपस्थित जन समुदायों को बधाई दी गई I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...