चंदेरा थाना प्रभारी अंकित दुबे की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 अजय अहिरवार aapkedwar news        

         

चंदेरा-थाना प्रभारी चंदेरा अंकित दुबे द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाहियो को लेकर खूब सुर्खियो मे छाये हुए है तो वही दूसरी ओर अवैध धन्धा करने वालो मे पुलिस का अलग ही भय बना नजर आने लगा है इन दिनो थाना प्रभारी अंकित दुबे लगातार अवैध गाँजा और अवैध शराब माफीयो पर अपना शिकंजा कसते नजर आ रहे है जब से चंदेरा थाना प्रभारी के रूप मे इन्होने पद भार सम्भाला है तब से अवैध धन्धा करने वालो पर लगातार कार्यवाहिया इनके द्वारा देखने को मिल रही है टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी  के आदेशन मे अवैध शराब क्रय- विक्रय  करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या के निर्देशन मे एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्ग दर्शन मे कार्यवाही करते हुए  दो अलग अलग स्थानो पर से बड़ी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने के मामले मे सफलता हासिल हुई है जहाँ चंदेरा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बिजरौठा से रात्रि मे मुखबिर से सूचना मिलने पर बताये स्थान पर दबिश दी गई तो बिजरौठा के निवासी महंत यादव के घर के बाड़े से आरोपी सूरत सिंह यादव पिता मुन्शी लाल यादव के आधिपत्य से 1850 क्वार्टर देशी सफेद मदिरा के जप्त किये गये कुल मात्रा 333 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 148000 रुपये व 168 केन बीयर (हंटर) कुल 84 लीटर कीमत 25200 रुपये की जप्त कर आरोपीगणो के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया  तो वही दूसरी जगह पैतपुरा नदी के पहला गेट के पास से आरोपी बृदेश अहिरवार पिता दयाराम अहिरवार उम्र 29 साल निवासी बिजरौठा के आधिपत्य से 400 क्वार्टर देशी शराब जिसकी कुल मात्रा 72 लीटर कीमत 32000 रुपये की जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अंकित दुबे,सउनि रामपाल सिंह सउनि दयाराम चक्रवर्ती,वेद शर्मा,योगेन्द्र,काशीराम,कपिल,मोहित,अरुण,राहुल,अरविंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...