उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा रिट याचिका के पालन में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया की अध्यक्षता में आज माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा रिट याचिका (सिविल) क्रमांक WP No. 406 of 2013 RE-INHUMAN CONDITIONS IN 1382 PRISONS. के पालन में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जिला जेल टीकमगढ़, उपजेल निवाड़ी एवं उपजेल जतारा मूल भूत सुविधाएं के संबंध में विस्तृत चर्चा एवं सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये।

बैठक में कलेक्टर टीकमगढ़ श्री अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़़ श्री रोहित काशवानी, कलेक्टर निवाड़ी श्री अरूण विश्वकर्मा (वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से), पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. रायसिंह नरवरिया (वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से), सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़़ श्री वरूण पुनासे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना पोर्ते, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, जेल अधीक्षक टीकमगढ़़ श्री प्रतीक जैन, सहायक अधीक्षक जेल निवाड़ी (वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से), सहायक अधीक्षक, उपजेल जतारा उपस्थित रहे I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...