जिला न्यायालय में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य में एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर टीकमगढ़ में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ हितेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ वरूण पुनासे द्वारा उपस्थित सामान्यजन को बताया कि नशा नाश की जड है। आज युवा पीढ़ी किसी न किसी रूप में नशे का सेवन करती है। नशा न सिर्फ शरीर को खोखला करता हैं वरन पूरे समाज के लिये अत्यंत घातक होता है। इसलिए नशे का परित्याग कर समाज व देश को प्रगतिशील बनाना चाहिए। साथ ही नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन विषय पर जानकारी दी। ग्रामीण स्वावलंबन समिति द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में नाटय गायन आदि प्रस्तुति की गई एवं कार्यक्रम में उपस्थित सामान्यजन को नशा त्यागने के संबंध में शपथ दिलायी गई।कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा एवं आभार राजकुमार अहिरवार द्वारा व्यक्त किया। कार्यक्रम में एल ए डी सी एस के पदाधिकारी ग्रामीण स्वावलंबन समिति के कार्यकर्ता जनसाहस संस्था से  राहुल निगम विधिक सहायक  कैलाश नारायण मिश्रा दीपेश कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में सामान्यजन उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...