यू तो हर महीने में दो एकादशी पड़ती हैं, जिन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है। वैशाख शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है।
ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि इस दिन की एकादशी व्रत भगवान विष्णु के मोहिनी रूप को समर्पित है। ऐसे में इस दिन उपवास रखने और विधिपूर्वक पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है व्यक्ति के समस्त मोह व बंधनों से मुक्ति मिलती है और वह जीवन में एक के बाद एक तरक्की, उन्नति, समृद्धि करता चला जाता है।
मोहिनी एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त
वैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि का आरंभ 18 मई को सुबह 11:22 बजे से होगा, जबकि एकादशी तिथि का समापन 19 मई को दोपहर 01: 50 बजे पर होगा। उदया तिथि के अनुसार मोहिनी एकादशी व्रत 19 मई रविवार को रखा जाएगा। मोहिनी एकादशी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 19 मई को सुबह 07: 10 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक रहेगा। मोहिनी एकादशी का पारण 20 मई सोमवार को सुबह 05: 28 से सुबर 08:12 बजे के बीच किया जाएग।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें