मध्य प्रदेश 1 मई । आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (CASAS-कसस) के संस्थापक प्रांतीय अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने कसस में राम रक्षा पनिका को प्रांतीय महासचिव एवं रीवा संभाग का प्रभारी , श्रीमती सुनीता सिंगोरिया को प्रांतीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं इंदौर संभाग प्रभारी तथा श्री धर्मेंद्र सिंह परिहार को जिला सतना का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है ,साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र तीनो नवनियुक्त पदाधिकारी को अपने-अपने परिवार वाले संभाग में और जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ को मजबूत करने के साथ-साथ ही संघ का सदस्यता अभियान चलाकर जिला
अध्यक्ष अपने जिले में जिला कार्यकारिणी का गठन कर प्राप्त से अनुमोदेश कराकर 15 दिवस में घोषित करने के निर्देश दिए हैं और प्रांतीय महासचिव एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष को अपने परिवार वाले संभाग में संभाग के जिलों में संगठन में सक्रियता लाने के लिए कार्य करें तथा अपने शिक्षक अधीक्षक अध्यापक साहित्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण करने के साथ-साथ ही छात्रावास आश्रम ऑन की समस्याओं का भी संघ के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास कर करेंगेअपने नियुक्ति पर तीनों पदाधिकारी संघ हित में कार्य करने को कहा है तथा प्रांतीय अध्यक्ष अग्र का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि जो जवाबदारी सोप गई है उसे पर सभी पदाधिकारी खरे उतरेंगे साथी तीनों नव नियुक्त पदाधिकारी को उनके समर्थकों ने बधाई दी है I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें