शनिवार, 11 मई 2024

वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण और निर्माण कार्य करने पर लिधौरा तेंदुपत्ता समिति के अध्यक्ष और उसके लडको के विरुद्ध दर्ज किया गया वन अपराध

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत विगत दिवस  बीटगार्ड लिधौरा को सूचना प्राप्त हुई कि ईशान निवासी घंसु काछी और उसके लड़के भागचंद, पवन , एवं राममिलन काछी जो अपने पिता जो तेंदूपत्ता समिति का अध्यक्ष है के साथ वन विभाग की भूमि का क्रय विक्रय कर ग्रामीणों को वन भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, उनके द्वारा विगत कुछ दिनों से वन परिक्षेत्र जतारा की बीट लिधौरा के कक्ष क्रमांक पी 243 की वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करने के लिए ईट/गुम्मा बनाने का कार्य किया जा रहा है, उक्त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के द्वारा दिनांक 11/05/2024 को दल का गठन कर मौके पर भेजा गया तो वन अमले ने मौके पर जाकर देखा कि बीट लिधौरा के कक्ष क्रमांक पी 243 की 4 से  5 हेक्टेयर वन भूमि पर ईशान निवासी घंसु काछी और उसके लड़के  अतिक्रमण करके ईट/गुम्मा बनाने का कार्य करने के उपरान्त उनको सुखा रहे थे तब उनसे वन भूमि पर उक्त अवैध कार्य करने की अनुमति और दस्तावेज मांगे गए तो उनके द्वारा लड़ाई झगड़ा करने की कोशिश कर अतिक्रमण बेदखली को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पर्याप्त वन अमला होने के कारण मौके से अतिक्रमण बेदखली करते हुए लगभग 1175  ईट/गुम्मा नष्ट किए जाकर आरोपी घंसु काछी और उसके लडको के विरुद्ध नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक  268/10 दिनांक 11/05/2024 दर्ज कर मौके से आरोपियों भागचंद और चंद्रभान को गिरफ्तार कर वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा लाकर पूछ तांछ करने पर आरोपियों द्वारा इकबालिया जुर्म कबूल करने पर आगामी कार्यवाही के लिए हिरासत में लिया गया।

खबर लिखे जाने तक प्रकरण की विवेचना जारी थी।

उक्त अतिक्रमण बेदखली और रोकथाम की कार्यवाही वरिष्ठ के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के कुशल नेतृत्व में की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर्जे

  और मुल्क में होली भी हो गयी और जुमे की नमाज  भी लेकिन ग़ालिब के पुर्जे नहीं उड़े। ग़ालिब ने खुद लिखा था -  था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर...