सोमवार, 13 मई 2024

थाना प्रभारी पलेरा अनुमेहा गुप्ता और वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त जेसीबी मशीन को किया जप्त

अपराधिक प्रकरण के जिला बदर आरोपी करा रहे थे जंगल में उत्खनन

 Aapkedwar news -अजय अहिरवार 

 जतारा-मुख्य वन संरक्षक वन व्रत छतरपुर एवं वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वन अपराधों पर अंकुश एवं नियंत्रण स्थापित करने के लिए वन परक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को 12 मई 2024 की सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वन परिक्षेत्र जतारा की बीट कछोरा के  संरक्षित कक्ष क्रमांक पी 279 उर नदी में वन माफियाओं के द्वारा एक जेसीबी एवं पांच ट्रैक्टरों के माध्यम से वन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन का कार्य किया जा रहा है इसके पश्चात सूचना के आधार पर दल का गठन करते हुए मौके से वन अमले को भेजा गया तो मौके से वन क्षेत्र में बहने वाली उर नदी में पांच ट्रैक्टर्स और एक पीले रंग की जेसीबी दिखाई दी। जिनकी तरफ वन अमला जैसे ही बढ़ने लगा वैसे ही वन माफियाओं द्वारा वन अमले को देखकर तत्काल नदी में उत्खनन का काम रोकते हुए नदी के ऊपर वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण वाले स्थल  पर डंप करके खड़ा कर दिया और जेसीबी का ऑपरेटर जेसीबी को बंद और उसको लॉक करके मौके से भाग गया। पास में खड़े पांच नग न्यू सोल्ड  नीले रंग के, स्वराज ,पावर ट्रैक, सोनालिका , आयशर ट्रैक्टर जिनमें जंगल अर्थात वन क्षेत्र से निकलने वाली रेत खोदकर लोड थी उन पांचों ट्रैक्टर्स को आरोपी गांव की महिलाओं और पुरुषों की भीड़ को बुलाकर मौके से भगा ले गए तब तत्काल वन अमले के द्वारा डायल 100 और पुलिस चौकी ख़जरी में एवं जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार ने पुलिस थाना प्रभारी पलेरा अनुमेहा गुप्ता को फोन कर पुलिस बल को मौके पर बुलाकर वन विभाग की अभिरक्षा में पीले रंग की एक जेसीबी मशीन को वन क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त होने के कारण जप्त कर जतारा लाया गया।

संपूर्ण कार्यवाही मौके पर करने पर उत्खनन करवाने वाले कुख्यात विभिन्न अपराधिक प्रकरणों में संलिप्त एवं जिला बदर आरोपी सरजू प्रसाद राजपूत ऊर्फ खड़ी सरपंच , सुरेंद्र जोशी, शीपू खरे और अन्य दो महिला सहित 10 पुरुषों सभी निवासी कछोरा एवं जेसीबी  मालिक बाबा खान पलेरा के विरुद्ध भारतीय अधनियम 1927 की धराओं के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 249/07 दिनांक 12/05/2024  नामजद दर्ज कर पृथक से आरोपियों के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने, लड़ाई झगड़ा और बलवा करने के साथ- साथ पांच नग ट्रैक्टर्स वाहनों को वन विभाग की अभिरक्षा में से छुड़ाकर ले जाने के लिए अपराधिक कार्यवाही करने के लिए पुलिस थाना पलेरा में आवेदन देकर वन अपराध में जप्त जेसीबी के लिए राजसात की कार्यवाही की जा रही है। आज की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी पलेरा अनुमेहा गुप्ता के विशेष और सराहनीय सहयोग से की गई।

जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा का संपूर्ण वन अमला एवं थाना पलेरा और चौकी खजरी का संपूर्ण पुलिस बल मौजूद रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर्जे

  और मुल्क में होली भी हो गयी और जुमे की नमाज  भी लेकिन ग़ालिब के पुर्जे नहीं उड़े। ग़ालिब ने खुद लिखा था -  था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर...