टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
जतारा :थाना जतारा पुलिस द्वारा अवैध शराब की 38 पेटी मात्रा 342 लीटर कीमती 1 लाख 35 हजार रुपये की जप्त कर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब बनाने, विक्रय करने, परिवहन करने बालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम , एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी जतारा उनि० मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में थाना जतारा पुलिस द्वारा मुखविर सूचना पर ग्राम अब्दा बम्हौरी के लक्ष्मन रैकवार पिता धुन्धे रैकवार के बेड़ा से भूसा में छुपा कर रखी 38 पेटी देशी मदिरा मात्रा 342 लीटर कीमती 1,35,000/- हजार रुपये की आरोपी लक्ष्मन रैकवार नि० अब्दाबम्हौरी के कब्जे से उसके बेड़ा से जप्त कर आरोपी लक्ष्मन रैकवार व मलखान रैकवार को गिरफ्तार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें