ग्वालियर l आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ जिला सतना की बैठक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मैहर- सतना जिले के शिक्षक एवं अधीक्षक सम्मिलित हुए सर्वसम्मत से जिले के कार्यकारिणी के गठन पर आमसभा में विचार विमर्श उपरांत नाम प्रस्तावित कर प्रांतीय अध्यक्ष डा जवर सिंह अग्र के पास अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा। इसके साथ जिले में विभिन्न समस्याओं कर्मचारियों के क्रमोन्नति, पदोन्नति स्थाई कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
शीघ्र ही संघ के माध्यम से समस्याओं के समाधान कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे ।सभा को श्रीनिवास सतनामी, राम सिया जी कोल, एवं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर श्रीनिवास सतनामी, प्रतिपाल सिंह , राम सिया कोल, श्रीमती सीमा सिंह, सतीष श्रीवास्तव, दिनेश प्रजापति, रामप्यारे भास्कर, भूपेंद्र सिंह जी, अमृतलाल कोल ,शंकर प्रसाद चौधरी, विनोद सिंह, संदीप सिंह, उत्तम सिंह, मंटू प्रजापति, राम प्रसाद गुप्ता, प्रदीप सिंह जयशूर ,छोटेलाल कोल,शैलेंद्र पानिका, एस पी विद्यार्थी, श्रीमती सपना सिंह, संजुला सिंह, गायत्री पांडे, राकेश चौधरी इत्यादि लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन भूपेंद्र सिंह ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें