आधी रात्रि में जतारा वन विभाग ने जंगल की लकड़ी से भरा हुआ ट्रैक्टर किया जप्त

जान से मारने की मिली वन  अमले को धमकी वन अपराधी से डायल 100 ने जप्त किया देशी कट्टा

Aapkedwar news -अजय अहिरवार                    जतारा-बीती रात्रि में पुष्पेंद्र सिंह वनरक्षक पलेरा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रैक्टर पलेरा के जंगल से काटी गई लकड़ी को भरकर पलेरा लाने वाले हैं, वनरक्षक को सूचना मिलते ही उसके द्वारा उक्त आशय की सूचना अपने वरिष्ठ आधिकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा को दी गई जिस पर तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के द्वारा रात्रि में ही दल का गठन करते हुए अतिरिक्त वन अमले को सहयोग के लिए जतारा से रवाना किया गया जब तक संपूर्ण वन अमला मौके पर पहुंचता उसके पहले ही सूर्यप्रताप बीट गार्ड रामनगर और पुष्पेंद्र सिंह बीट गार्ड पलेरा के द्वारा एक हरे रंग का ट्रैक्टर मय ट्राली के जिसमें सत्कठा प्रजाति की बल्ली के आकार की इमारती और जलाऊ जंगल की लकड़ी भरी हुई थी पलेरा के जंगल में जप्त कर लिया।

लेकिन वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। जैसे ही लकड़ी से भरा ट्रैक्टर जप्त करके लाया जा रहा था उसी दरम्यान दो लोग जिन्होंने अपना नाम अरविंद और धर्मेंद खंगार निवासी पलेरा और अपने आप को वाहन चालक और वाहन मालिक बताया  और धमकी देते हुए ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए झूमा झटकी करते हुए देशी कट्टा निकालकर स्टाफ को मारने की कोशिश करने लगे तभी अतिरिक्त वन अमले के साथ पहले से सूचना देने के आधार पर पुलिस की डायल 100 गाड़ी भी पहुंच गई। जिसके वाद पर्याप्त स्टाफ होने पर दोनों आरोपियों को कट्टा सहित अपराधिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पलेरा में प्रस्तुत किया गया जाकर जंगल से अवैध लकड़ी कटाई और परिवहन के अपराध में जप्त ट्रैक्टर मय ट्राली जिसमे फुल ट्राली लकड़ी भरी हुई थी, वन अमले के द्वारा स्वयं से चलाकर सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा लाया गया। और दोनों आरोपियों के विरूद्ध भारतीय अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के तहत वन अपराध दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही एवं जप्त ट्रैक्टर वाहन के लिए राजसात की कार्यवाही करने के लिए विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस बल पलेरा के सहयोग से वन परीक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई जिसमें केशरी सिंह घोष डिप्टी रेंजर, रामकुमार वर्मा डिप्टी रेंजर, रियाजउद्दीन काजी वनपाल, पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला, सूर्यप्रताप सिंह, ललित राय, धीरज सोनी, जयप्रकाश यादव, राजकुमार अहिरवार, सुभम पटेल, विवेक वंशकार, अमन प्रजापति, यासीन खान, अजय सैनी वनरक्षक और आजाद खान अनिल दुवेदी इस्थाई कर्मी के साथ वाहन चालक राहुल वर्मा शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...