जतारा वन विभाग परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल की एक और बड़ी कार्यवाही

 

नीम की ताजी लकड़ी से भरा टेक्टर किया जप्त

Aapkedwar news -अजय अहिरवार 

जतारा- लगातार कार्यवाहियो को लेकर जतारा परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल अहिरवार सुर्खियो मे बने हुए है इसी क्रम मे एक और कार्यवाही देखने को मिली है बीती रात्रि में वन परिक्षेत्र जतारा अंतर्गत परीक्षेत्र सहायक व्रत चंदेरा का वन अमला बीट चंदेरा की रात्रि गस्ती के दौरान अन्तपुरा के वन क्षेत्र की रात्रि गस्ती कर रहा था तभी रात्रि में लगभग 8:15 बजे अनंतपुरा से छिपरी राजस्व मार्ग पर एक नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर दिखा जिसमे नीम प्रजाति की ताजी कटी हुई गीली लकड़ी भरी हुई थी तब लकड़ी के परिवहन और कटाई के संबंध में वाहन चालक से कागजात मांगे गए तो उसके पास कोई भी कागज नहीं मिला और न ही लकड़ी कटाई और लकड़ी परिवहन की कोई अनुमति नहीं होने पर और विना अनुज्ञा परिवहन पत्र (टीपी) के परिवहन करने के कारण तत्काल मौके से नीले रंग के स्वराज ट्रैक्टर जिसका पंजीयन नंबर एम पी 36 ए 5769 मय ट्राली के लकड़ी सहित जप्त करके आरोपी वाहन चालक ब्रजेश विश्वकर्मा एवं वाहन मालिक रामकिशन त्रिपाठी दोनों निवासी छिपरी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत वन अपराध दर्ज करके ट्रैक्टर को मय ट्राली और वनोपज के सुरक्षित परीक्षेत्र कार्यालय जतारा में खड़ा कराया गया।

उक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई जिसमे डिप्टी रेंजर रामकुमार वर्मा, रियाजउद्दीन काजी वनपाल,ओमप्रकाश सोनी, शिवशंकर अहिरवार, यासीन खान,शुभम पटेल, प्रमोद अहिरवार, विवेक वंशकार, अमन प्रजापति, वाहन चालक राहुल वर्मा और सुरक्षा श्रमिक सुरेंद्र यादव शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इन्टरपोल की तर्ज पर अब भारतपोल

  केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह को बधाई देने का मन है ।  शाह साहब ने इंटरपोल की तर्ज पर भारत की पुलिस के लिए एक नयी एजेंसी  ' भारतपोल '...