नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल

aapkedwar news -अजय अहिरवार 

चंदेरा / टीकमगढ़ जिले में अपराधियों में पुलिस अधीक्षक की कार्यवाहियों को लेकर एक अलग ही भय बना हुआ है उनकी निष्पक्ष कार्यवाहियों से लोगो में न्याय और शांति की उम्मीद लगातार देखने को मिल रही है जिस प्रकार से उनके द्वारा पूरी ईमानदारी से जन सेवा की जा रही है शिकायतों के तुरन्त समय सीमा में निराकरण किए जा रहे है उससे आम जन में खुशी की लहर बनी हुई है टीकमगढ़ जिले में एक बहुत अच्छे पुलिस अधिक्षक साबित हो रहे है रोहित कासवानी  जिससे जन प्रिय हो रहे है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कासबानी के निर्देशन में नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गये थे उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम ससत्या , एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा में टीम गठित कर आरोपी अमित उर्फ राजा पिता रविन्द्र यादव की पतारसी की जा रही थी मुखबिर से सूचना मिली थी उसी की तस्दीक करने पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी तो आरोपी अमित उर्फ राजा यादव निवासी मौजीपुरा थाना जेरोन जिला निवाड़ी को रानीगंज तिगेला से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है पूरा मामला इस प्रकार है थाना चंदेरा के अंतर्गत आने वाले एक ग्राम में आज से लगभग ढाई महीने पहले राजा उर्फ अमित यादव के द्वारा एक लड़की को शादी का झांसा देकर लड़की के साथ बलात्कार करके उसको गली गलौच व मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना चंदेरा में आवेदन पेश किया गया था जिस पर थाना चंदेरा में अपराध क्रमांक 120/24 धारा 376,294,506, ताहि 5/6 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान अमित उर्फ राजा पिता रविन्द्र यादव निवासी मौजीपुरा घटना को अंजाम देकर भागने को फिराक में है थाना चंदेरा प्रभारी अंकित द्विवेदी द्वारा सूचना तंत्र सक्रिय कर आरोपी को रानीगंज तिगेला थाना दिगौड़ा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक थाना प्रभारी अंकित द्विवेदी, सउनि दयाराम चक्रवर्ती,आरक्षक रामचंद्र नायक,वेदप्रकाश शर्मा,अरविंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन विभाग जतारा ने सुअर के शिकार में फरार आरोपी को टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- विदित हो कि वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत दिनांक 28/08/2024 को बीट हरपुरा के चतुरकारी गांव मे...