पाँचवे दिन 598 ई-रिक्शा पंजीकृत
शहर में आधा दर्जन स्थलों पर शिविर लगाकर किया जा रहा है पंजीयन
ग्वालियर / शहर में आधा दर्जन स्थानों पर नाके सह शिविर लगाकर ई-रिक्शा का पंजीयन किया जा रहा है। पाँच दिन के भीतर 3223 ई-रिक्शा पंजीकृत किए जा चुके हैं। ग्वालियर शहर में की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से ई-रिक्शा के रूट निर्धारित किए जायेंगे। इसी सिलसिले में ई-रिक्शों का पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के पाँचवे दिन सायंकाल 5 बजे तक 598 ई-रिक्शा का पंजीयन किया गया।
ज्ञात हो गत 23 जून से शहर में आधा दर्जन स्थानों पर नाके सह शिविर लगाकर ई-रिक्शा का पंजीयन शुरू किया गया था। इन स्थलों पर पंजीयन का काम 29 जून तक किया जायेगा। ई-रिक्शा का पंजीयन कराने के लिये एक हफ्ते का अंतिम मौका दिया गया है। अंतिम तिथि के बाद बगैर पंजीयन के कोई ई-रिक्शा शहर में चलता मिला तो उसे जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी।
स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजीयन के पाँचवे दिन यानि 27 जून को हजीरा क्षेत्र में स्थापित किए गए नाका सह शिविर में 90 ई-रिक्शा का पंजीयन किया गया। इसी तरह बारादरी पर 82, गोला का मंदिर पर 116, फूलबाग चौराहे पर 85, महाराज बाड़ा पर 115 एवं आमखो पर स्थापित किए गए नाका सह शिविर में 110 ई-रिक्शों का पंजीयन किया गया।
पाँचों दिनों के पंजीयन को मिलाकर हजीरा क्षेत्र में स्थापित नाके पर 583, बारादरी में 442, गोला का मंदिर में 648, फूलबाग में 405, महाराज बाड़ा में 631 एवं आमखो क्षेत्र में स्थापित किए गए नाका सह शिविर में अब तक 514 ई-रिक्शा का पंजीयन किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें