स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु जल गंगा संर्वधन विशेष अभियान संचालित

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार




टीकमगढ़ / कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 5 जून से 16 जून तक जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु जल गंगा संर्वधन विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ. सुनील कटियार के निर्देशन में ग्राम पंचायत सूरजपुर के अंतर्गत आने वाले खैरा तालाब के गहरीकरण कार्य जनसहभागिता से किया जा रहा है।

आज जल गंगा संवर्धन अभियान के अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अमित नुना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री राम गोपाल चौरसिया,  जिला महामंत्री श्री आशुतोष भट्ट, श्री पूरनलाल लोधी  महामंत्री भाजपा, श्री सुंदरलाल तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे । 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...