चेम्बर में सम्पत्तिकर शिविर आयोजित, 7 करोड़ का राजस्व नगर निगम को प्राप्त हुआ

चेम्बर ने छूट के साथ संपत्तिकर जमा करने की अवधि को 2 माह के लिए आगे बढ़ाये जाने की मांग

ग्वालियर। नगर-निगम के सहयोग से गुरूवार को सम्पत्ति कर शिविर का आयोजन चेम्बर भवन में किया गया। शिविर में शहर के सभी 66 वार्ड के टीसी व उनके सहायक उपस्थित रहे और व्यवसाईयों सहित आम नागरिकों का सम्पत्ति कर जमा किया गया। महापौर डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार एवं आयुक्त नगर निगम हर्ष सिंह ने बताया कि 6 प्रतिशत छूट के साथ सम्पत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है।

चेम्बर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 7 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति नगर निगम को हुई है। शिविर में 1202 करदाताओं की रसीद काटी गई। चेम्बर ने छूट के साथ संपत्तिकर जमा करने की अवधि को 2 माह के लिए आगे बढ़ाये जाने की मांग की है। चेम्बर अध्यक्ष डा. अग्रवाल का कहना है कि नगर-निगम का कुछ माह पूर्व सॉफ्टवेयर हैक हो जाने से शहर के सम्पत्तिकर दाताओं के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है और डाटा अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हुआ है, जिसके कारण करदाता ऑनलाइन सम्पत्ति कर जमा नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही पूर्व में जमा किए अधिक गारबेज शुल्क का डाटा भी कम्प्यूटर में नहीं दिखने से वर्तमान वित्तीय वर्ष का सम्पत्ति कर जमा करते समय पूर्व में जमा किए गए अधिक ‘गारबेज शुल्क’ का समायोजन भी नहीं हो पा रहा है। इस समस्या से शहर का सम्पत्ति करदाता असमंजस की स्थिति में हैं। इसलिए आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सम्पत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि को कम से कम 2 माह बढ़ाया जाना आवश्यक हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सेप्टिक टैंक में ' बस्तर जंक्शन '

लिखते हुए हाथ कांपते नहीं हैं ,दिल में सिहरन जरूर होती है, 'हमपेशा' मुकेश चंद्राकर के बारे में सोचकर।  33  साल के मुकेश चंद्राकर बस्...