वन विभाग जतारा ने वन भूमि से ब्लास्टिंग करते हुए जप्त किया ब्लास्टिंग मशीन और ट्रैक्टर

वन विभाग जतारा और चंदेरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Aapkedwar news -अजय अहिरवार 

जतारा / विगत 15 जून  की रात्रि में वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत बीट उपरारा के संरक्षित कक्ष क्रमांक पी २३७ बी में वन क्षेत्र की पहाड़ी से वन माफियाओं और क्रेसर संचालकों द्वारा केसर के लिए पत्थर ब्लास्टिंग करने की सूचना प्राप्त होने वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार ने मौके से दल को रवाना करके एक पावर ट्रेक ट्रेक्टर और ब्लास्टिंग मशीन को पुलिस बल चंदेरा के सहयोग से जप्त कर वन अधिनियमों के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी ट्रैक्टर मालिक अखिलेश कुशवाहा निवासी जेवर और ट्रैक्टर चालक अनंतराम कुशवाहा निवासी बिजरावन के विरूद्ध वन अपराध दर्ज कर जप्त ट्रैक्टर और ब्लास्टिंग मशीन को सुरक्षित जतारा लाया गया। आपको बता दे की आरोपी अखिलेश कुशवाहा दबंग और राजनीति सरक्षण होने से दिनदहाड़े और रात में ब्लास्टिंग का काम बिना भय के करता था अवैध रूप से ब्लास्टिंग करना अपना धंधा बना रखा था लेकिन वन विभाग और चंदेरा पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी के मंसूबों पर पानी फिर गया है वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से अवैध रूप से रेत पत्थर का कार्य करने वालो में हड़कंप मच गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ क्षेत्रीय नेताओ का सरक्षण प्राप्त होने से आरोपी द्वारा मशीन छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है  अब देखना यह है कि वन विभाग द्वारा जप्त किया गया ब्लास्टिंग मशीन को छुड़ा लिया जाता है या फिर जप्त ही रहने दिया जाता है

उक्त कार्यवाही  में वन परिक्षेत्र जतारा का संपूर्ण वन अमला एवं चंदेरा थाना का पुलिस बल मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 दिसंबर 2024, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:12 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...