थाटीपुर ग्वालियर शासकीय क्वार्टर बंगलो पर लगे वृक्षों की कटाई तत्काल रोकी जावे - महेश मदुरिया

 



 ग्वालियर /  थाटीपुर मुरार ग्वालियर में बने सरकारी क्वार्टर बंगलो में कई हजार वृक्ष फल फूल रहे हैं उनको काटने की योजना जिला प्रशासन एवं हाउसिंग बोर्ड ग्वालियर द्वारा की जा रही है जो पर्यावरण संरक्षण के विरुद्ध है।

    महेश मदुरिया प्रांतीय अध्यक्ष दलित आदिवासी महापंचायत (दाम)मध्य प्रदेश ने कहा की भोपाल में भी मंत्रियों के बंगले जो पुराने हो चुके थे वहां 29000 वृक्ष लगे हुए हैं I  कैलाश विजयवर्गीय नगरी प्रशासन एवं आवास मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए वृक्ष काटने का आदेश रद्द कर कहीं दूसरी जगह मंत्री आवास बनाने के लिए प्रस्तावित कर दिया। 

   मंत्री जी एवं मध्य प्रदेश शासन ने प्रकृति की दृष्टि वृक्षों की कटाई रोकने का आदेश स्वागत योग्य है हम चाहते हैं कि इसी तरीके का आदेश मध्य प्रदेश सरकार हस्तक्षेप कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देकर ग्वालियर जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड को तत्काल आदेश देकर वहां हो रही वृक्षों की कटाई तत्काल रुकवाने की कृपा करें तथा सरकारी आवास को दूसरी जगह भूमि दी जावे।

  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 दिसंबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:29 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...